mobile phone se jude ye fact aap nahi jante honge | amazing fact about mobile phone
Автор: Top ki list
Загружено: 2023-10-17
Просмотров: 7
mobile phone se jude ye fact aap nahi jante honge | amazing fact about mobile phone #mobile #facts
Hi friends wlc to my channel hum yaha bahot hi amazing fact ke bare main bat kar te hai
आज पूरे world में मोबाइल मानव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. आज दुनिया की Eighty-Nine.Ninety-two% आबादी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. रोटी कपड़ा और मकान के बाद अब मोबाइल फोन इंसान की चौथी जरूरत बनने की कगार पर है.
कुछ लोग मोबाइल फोन के बिना अपने दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और मोबाइल फोन उनके लिए एक शारीरिक अंग बन गया हैं.
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया होगा और आज तो हमारी हर जरूरत स्मार्टफोन मोबाइल से पूरी होती है.
मोबाइल का इस्तेमाल करना तो सभी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे, तो आइए जानते है Interesting facts about mobile
Fact number one
पहला मोबाइल फोन कॉल 3 अप्रैल nineteen seventy-three को मोटोरोला के इंजीनियर Martin Cooper द्वारा न्यूयॉर्क के सड़कों के बीच से चलते हुए किया गया था
Fact number two
दुनिया का पहला Cell phone Motorola DynaTAC 800x था, जिसे nineteen eighty-two में लॉन्च किया गया था. Motorola द्वारा निर्मित सेलुलर टेलीफोन की ही एक मॉडल था. इस मोबाइल फोन की कीमत करीब 4,000 डॉलर थी और यह बंद होने से पहले 30 मिनट का टॉकटाइम देता था.
Fact number three
दुनिया का पहला voice mail nineteen eighty three मे भेजा गया था, और आप को जान के हैरानी होगी तब तक मोबाइल से इंटरनेट चलाना संभव नहीं था.
Fact number for
First text SMS – मोबाइल से सबसे पहला टेक्स्ट मैसेज डेवलपर Neil Papworth ने 3 दिसंबर nineteen ninety-two
Feedback को भेजा गया था, जिसमे उन्होंने लिखा था – ‘Merry Christmas’.
Fact number five
दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM द्वारा विकसित Simon Personal Communicator यानी (SPC) था, जिसे nineteen ninety four में एक कैलेंडर, टच स्क्रीन और कई तरह की स्मार्ट सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था.
Fact number six
मोबाइल फोन से पहली तस्वीर nineteen ninety-seven में camera phone के आविष्कारक Philippe Kahn द्वारा ली गई थी.
Fact number seven
Nokia 1100 दुनिया का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन है! इसकी 25 करोड़ यूनिट से अधिक की बिक्री हुई है और यह एक रिकॉर्ड भी है.
Fact number eight
चीन में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल उपकरणों पर अधिक इंटरनेट का उपयोग किया जाता है.
Fact number nine
sixty-five% स्मार्टफोन यूजर्स एक महीने में zero ऐप डाउनलोड करते हैं.
Fact number ten
एक report के अनुसार कोई भी वियक्ति दिन में लगभग 110 बार अपने फोन की जांच करता है.
Fact number eleven
दुनिया में forty% लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल मोबाइल गेम खेलने के लिए करते हैं और fifty-one% लोग इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया के लिए करते हैं.
Fact number twelve
अपने मोबाइल फोन से अलग होने या अपना mobile खोने के डर को ‘Nomophobia’ कहा जाता है.
Fact number therteen
दुनिया भर में two thousand eleven से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की सेल्फी से संबंधित दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, जिसमें भारत में सभी देशों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.
Fact number fourteen
इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस के मुताबिक भारतीय युवा दिन में 6 घंटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.
Fact number fifteen
दुनिया में nineteen% मोबाइल फोन उपयोगकर्ता फोन पर प्राप्त टेक्स्ट मैसेजेस को 3 मिनट के भीतर पढ़ लेते हैं.
Fact number sixteen
Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत मोबाइल फोन है, जो 84 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ. यह फोन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
Fact number seventeen
Japan में nineteen% मोबाइल फोन वाटरप्रूफ होते हैं क्योंकि Japanese इनका इस्तेमाल शॉवर लेते समय भी करते है
Fact number eighteen
आपको जानकर हैरानी होगी की Finland में मोबाइल फोन फेंकना एक आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय खेल है जिसकी शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी.
Fact number nineteen
Apple के iPhone, Microsoft द्वारा पेश किए गए सभी उत्पादों से अधिक बिकते है.
#mobile #phone #smartphone #socialmedia #facts #factsinhindi #mobilelegends #foryou #viral #new #smart #fact #factdaily #hindi #hindistories #history #motivation #youtube
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: