गुप्त द्वार का रहस्य क्या है ? | What is the mystery of door ?
Автор: AV Travel Vlogger
Загружено: 2022-03-24
Просмотров: 89156
About this video-
गुप्त द्वार || The Mystery of Secret Door ||Chaiturgarh series-3 || korba
लाफ़ागढ़ के पर्वत, मैकल पर्वत श्रेणी के अंतर्गत अमरकंटक हिल रेंज में आता है, पाली के मुख्य मार्ग से यहां तक की दूरी 18 किलोमीटर है, फिर मुख्य मार्ग से इस गुप्त द्वार की दूरी लगभग 1 से 2 किलोमीटर है जो आपको पैदल जंगल में चलकर जाना होगा ।
गूगल मैप में हमने गुप्त द्वार के नाम से इस जगह को लोकेट कर दिया है अगर आप अपने गूगल मैप में गुप्त द्वार सर्च करेंगे तो यह जगह लोकेट हो जाएगा ।
अगर हम पौराणिक दृष्टिकोण से देखें तो यह द्वार किले या महल का गुप्त द्वार जैसा प्रतीत होता है,
अगर हम गूगल मैप में satellite view से मैप देखते हैं तो बिल्कुल एक चौकोन आकृती जैसा प्रतीत होता है जैसे की कोई किला या महल हो जिसका यह द्वार रहा होगा । यहां के स्थानीय लोगों के अनुसार भी ऐसा ही कहा जाता है कि यह एक किला था और इसका यह गुप्त द्वार था जिसे बाद में एक बड़े से पत्थर से इस द्वार को बंद कर दिया गया हो ।
इस द्वार को नजदीक से देखने से ऐसा लगता है मानो पहाड़ को काट के द्वार बनाया गया होगा, यह बिल्कुल अर्ध गोलाकार के आकार में बना हुआ है, तो इसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है की यह द्वार प्राकृतिक रूप से बना होगा।
अगर हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो इस पर्वत का पत्थर भुरभुरा है तो हम एक बार यदि यह मान भी ले कि बारिश के कटाव से कट के या टूट के गिरा होगा तो भी यह बिल्कुल अर्ध गोलाकार के आकार में कैसे कटा होगा ?
अब इस गुप्त द्वार का रहस्य क्या है यह तो पाताल के गर्भ में ही छुपा हुआ है जिसे उजागर करना संभव नहीं है ।
तो फ्रेंड्स अबकी बार आप इस मार्ग से जब भी गुजरे तो इस गुप्त द्वार को जरूर ध्यान दीजिएगा और हो सके तो इसके रहस्य को नजदीक से देखें और समझने का प्रयास करिएगा ।
beautiful places of Chattisgarh,India.
गुप्त द्वारा I The Mystery of Secret Door I #Chaiturgarh series-3 I #korba
#chaiturgarh #mysterious #mystery #bilaspurtourism #mysteriousfacts #chhattisgarhtourism
#cgtourism
#korba
#bilaspur
#guptdwar
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: