अगर इस तरह से लड़की को इग्नोर करना सीख गये, तो मछली की तरह तड़प्पे गी लड़की आपके लिए
Автор: impress kro
Загружено: 2022-03-21
Просмотров: 330158
वो कहते हैं न किसी को हद से ज्यादा चाहोगे या अटेंशन दोगे तो खुद की सेल्फ़ रिस्पेक्ट भी खो दोगे। बस यही होता है जब आप किसी लड़की के प्यार में कुछ ज्यादा ही डूब जाते हैं। दोस्तों यदि आपको कोई लड़की हद से ज्यादा इग्नोर कर रही है या आपको इम्पोर्टेंस नहीं दे रही है लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें ज्यादा इम्पोर्टेंस देते हैं तो इससे आपकी वैल्यू लड़की के सामने धीरे-धीरे कम हो जाती है। इसलिए यदि लड़की के दिल में प्यार और अपनी रिस्पेक्ट बनानी हो और उसे उसकी जगह दिखानी हो तो यूं समझिए कि आपने इस वीडियो में विजिट करके बिल्कुल सही किया है। अगर आपको भी कोई लड़की इग्नोर कर रही है तो दोस्तों इस विडियो में अंत तक बने रहिए और बिना वीडियो को स्कीप किए पूरी वीडियो देखिए क्योंकि हमने यहां ऐसे टिप्स बताए हैं, जिससे कोई लड़की सिर्फ़ आपकी रिस्पेक्ट ही नहीं करेगी बल्कि आपके लिये बिना पानी के मछली जैसी तड़प उठेगी।
#ladkikoignorekaisekare
#ladki_kaise_pataye
#ladki_ko_impress_kaise_kare
#love_tips
#love_advice
#Relationshiptips
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: