सार्वजनिकवितरण प्रणाली कीदुकान परमिली! अनियमितता!ग्रामीणों के अनाज की कालाबजारी!पहुँचे!जनसुनवाई में!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-19
Просмотров: 129
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर मिली अनियमितता,
ग्रामीणों के अनाज की कालाबजारी ग्रामीण पहुँचे, जनसुनवाई,
गरीबों का अनाज अब धन्नासेठों के गोदामो की शोभा बढ़ा रहा,
संस्था प्रबंधक भी शंकाओं के घेरे में,
मध्य प्रदेश राज्य के आगर मालवा जिले की शिकायत,
हमारे चेनल के मध्य प्रदेश राज्य में आगर मालवा जिला संवाददाता एन के कालेट ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग करके बताया कि
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शासन की योजनाओं से मिलने वाला गरीबो का अनाज अब धन्नासेठों के गोदामो की शोभा बढ़ा रहा है ,ग्रामीण क्षेत्र में सोसायटी के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें संचालित हो रही है, जहाँ आए, दिन अनियमितताए देखने को मिल रही है ,वही संस्था प्रबंधक भी शंकाओं के घेरे में आ रहे है ,साथ ही गरीबो को मिलने वाला अनाज गेंहू चावल के कालाबजारी के भी आरोप ग्रामीण लगा रहे है,
और, कार्यवाही नही होने पर जनसुनवाई में भी जाकर आवेदन दे रहे है,
ऐसा ही एक मामला सामने आया है ,ग्राम हरनावदा के जगदीश व्यास,रमेश सिंह,गोविंद सिंह भगवान सिंह सहित ग्रामीणों ने हमारे चेनल के संवाददाता को बताया कि हमारे यहां शासन से मिलने वाला अनाज कई ग्रामीणों को नही दिया जा रहा है ,सोसायटी सेल्समैन गोरधन लाल व्यास व उसके पुत्र जो देनिक वेतन कर्मचारी है ,सोसायटी में अपने पिता के साथ मिलकर उचित मूल्य की दुकान में फर्जी तरीके से हितग्राही से फिंगर लगवाकर व ओ टी पी ले लेते है ,मगर राशन नही देते है जब हितग्राही राशन मांगता है ,
तो ,उससे ये पिता पुत्र अभद्र व्यवहार करते है ,गाली गलौच कर डराते है ,इनकी शिकायत प्रबंधक से करते है ,
तो ,वो भी नही सुनते उल्टे हितग्राही से कहते है, राशन होगा तो देगे ,
ग्रामीणों का कहना है कि दो से तीन माह का खाद्यान्न, हमे नही दिया गया है इसमें संस्था प्रबंधक की भी मिली भगत है,
शिकायत पर खाद्यय विभाग कनिष्ठ अधिकारी नारायण सिंह मुवेल की टीम व सहकारिता विभाग निरीक्षक व संस्था प्रशासक मुकेशराज दांगी जांच करने पहुँचे थे,
जब इस मामले में कनिष्ठ अधिकारी श्री मुवेल से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम ग्रामीणों की शिकायत पर राशन दुकान की जांच करने ग्राम हरनावदा गई थी ,जहा जांच के समय विक्रेता गोरधन लाल व्यास उपस्थित नही रहा,
हमने जांच की तो पाया कि दुकान में 3 क्विंटल 80 किलो गेंहू व 65 किलो चावल कम पाया गया एवं दुकान हरनावदा के विक्रेता व उनके पुत्र द्वारा गरीब हितग्राहियों को राशन न देकर कालाबजारी की जा रही है, इस सम्बंध में ग्राम के मोहल्लों में जांचकर हितग्राही श्रीमती मांगूबाई रोडूलाल,श्याम जोकचन्द पिता उदाजी को अक्टूबर,नवम्बर 2025 का राशन देना नही पाया गया ,जिस पर हमारे द्वारा संस्था प्रबंधक सुशील जायसवाल,विक्रेता गोरधन लाल व्यास एवं दैनिक वेतन भोगी चौकीदार गोरधन व्यास का पुत्र दिलीप व्यास के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार कर एस डी एम आगर बडौद मिलिन्द ढोके को कार्यवाही के लिए दिया गया,
हमारे चेनल भी ऐसे संस्था प्रबंधक पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग करता है , मध्य प्रदेश राज्य एवं आगर मालवा प्रशासन को शीघ्र संज्ञान में लेना चाहिए, #indianrailways #railwayupdate #latestnews #railwaycorruption #srnews24 #srnews24live #breakingnews #railwaynews #railwayemployees #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: