धार।भोजशाला पहुंचे IG अनुराग ,एसपी सहित पुलिस अधिकारी बसंत पंचमी के लिए सेफ्टी मैप तैयार
Автор: SKP live news
Загружено: 2026-01-13
Просмотров: 4638
धार।
भोजशाला में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाली बसंत पंचमी इस बार शुक्रवार 23 जनवरी को आ रही है चूंकि आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के आदेश के अनुसार मंगलवार को हिंदू भोज शाला में पूजा करते हैं वहीं शुक्रवार को मुस्लिम नमाज़ अदा करते हैं ।
इस बार बसंत पंचमी 23, जनवरी शुक्रवार को आ रही है उसको लेकर जहां हिंदू समाज सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड पूजा करने की बात कह रहा है हिंदू जन जागरण कर रहा है लगातार भोजशाला में हर मंगलवार को संतों का आगमन हो रहा है वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है आज आईजी अनुराग भोज शाला पहुंचे यहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए प्रेजेंटेशन को जमीनी स्तर पर परखा और भोजशाला पहुंचे भोजशाला में
उन्होंने छत पर चढ़कर सुरक्षा व्यवस्थाएं लगाने को लेकर फोर्स लगाने को लेकर प्वाइंट्स लगाने को लेकर पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी सहित पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा की वहीं उन्होंने मीडिया से रूबरू होने पर बताया कि हमें धार शहर ही नहीं जिले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखना हे इस पूरे भोजशाला परिसर को 5 से 6 सेक्टर में डिवाइड किया गया है ।
एंट्री पॉइंट एग्जिट प्वाइंट क्या रहेंगे यह हमने देखा है ।
हमने लगभग 8000 का फोर्स डेप्लॉयमेंट करने का प्लान किया है ।
हमारे तीन से चार फेस में पुलिस बल आएगा जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स भी होगा आपको बता दें कि 20 तारीख तक धार शहर छावनी में तब्दील हो जाएगा ।
आईजी अनुराग ने कहा है कि हम सारी सुरक्षा व्यवस्थाएं अच्छे से करेंगे सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है हम सोशल मीडिया पर विशेष रूप से ध्यान रख रहे हैं ।
फिजिकल सर्विलांस और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस जितनी भी चीज पुलिस के पास है वह सब पर कंसंट्रेट किया जा रहा है ।
कोई भी व्यवस्था में खराब करने का ला एंड ऑर्डर खराब करने का प्लान करता है तो उन चीजों पर भी ध्यान रखा जा रहा है।
अभी तक कोई आदेश नहीं आया है और अगर कोई आदेश आता है तो उसे आदेश का अक्षरस पालन करवाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा से जो की हाईटेक केमरे हैं उनसे निगरानी की जाएगी
क्या कहा बाइट में
धार।
आईजी अनुराग धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित पुलिस का महकमा और आला अधिकारी भोजशाला के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे आईजी अनुराग के द्वारा भोजशाला पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं लगाने के लिए निरीक्षण किया गया धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा एक प्रेजेंटेशन दिया गया था प्रेजेंटेशन में किस तरह की व्यवस्थाएं हैं कौन सी चीज कहां पर है उसकी डिटेल चर्चा की है किस तरीके से हमारे पास फोर्स आएगा।
उसको कहां डेप्लॉयमेंट करना है रिसोर्स क्या होने चाहिए हमारे पास संसाधन कहां-कहां से आने वाले हैं।
मीटिंग के दौरान हमने ऑडिट किया है कि हमें क्या चाहिए बहुत सारी चीज हमने कर ली है इस पूरे परिसर को 5 से 6 सेक्टर में बांटा गया है जो 5 सेक्टर को डिवाइड किया गया है उसको मैं जमीनी स्तर पर मैं देखना चाह रहा था की कैसे जिगजाग लगेंगे कहां से एंट्री होगी एंट्री पॉइंट क्या रहेंगे एग्जिट प्वाइंट क्या रहेंगे वह सारी चीज हमने देख ली है उसी हिसाब से हम यहां पर फोर्स का डिप्लॉयमेंट करेंगे हमारे लिए यह परिसर ही इंपोर्टेंट नहीं है बल्कि पूरा धार जिला में जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए उसे पर भी हमने चर्चा की है लगभग 8000 का फोर्स का डेप्लॉयमेंट का प्लान है हमारा 3 से 4 फेस में हमारे पास फोर्स आएगा 500 का बल जो की फर्स्ट सेज का है वह आ चुका है।
अगला 15 तारीख को आएगा उसके बाद 18 और 20 तारीख को कंप्लीट फोर्स आ जाएगा फोर्स का क्या हमारा प्लान रहेगा कुछ समस्या है जो चीज इनको नहीं मिली है हम प्रयास करेंगे कि वह सारी चीज मिल जाए हम अच्छी व्यवस्था यहां पर करेंगे जितने भी अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन है जितने भी ग्रुप हैं जो यह काम करवा रहे हैं सभी लोगों से यहां की पुलिस टीम बात कर रही है डेली का अपडेट भी मिल रहा है सामूहिक रूप से देख रहे हैं सारी चीजों को हम अभी सामूहिक रूप से देख रहे हैं क्या चाह रहे हैं क्या करना चाह रहे हैं उसी हिसाब से हम लगाएंगे हमारा अपना तरीका भी है जो चीजों को मॉनिटर करने का सोशल मीडिया पर बहुत अधिक मॉनिटर किया जा रहा है बहुत अधिक आपत्तिजनक चीज नहीं मिली हमें पर यदि कोई ऐसी चीज होती हैं तो हम उसका विशेष रूप से ध्यान रखेंगे फिजिकल सर्विलांस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस जितनी भी चीज हमारे पास रहती है वह सारी उन चीजों पर हम बहुत अधिक कंसंट्रेट कर रहे हैं हम जानना चाह रहे हैं कि कहीं कोई इश्यूज तो नहीं है कोई व्यवस्था में खराबी करने का ला एंड ऑर्डर खराब करने का कोई प्लान तो नहीं कर रहा है वह सब चीजों पर हमारा ध्यान है।
अभी तक जो आदेश नॉर्मली तौर पर आता था अभी तक वह आया नहीं है अगर कोई आदेश आता है उसे आदेश का अक्षरस पालन किया जाएगा।
इस बार हम 3D मैपिंग भी करवा रहे हैं सभी जगह से फोर्स भी जब आएगा उसको इस तरीके से ब्रीफ किया जाएगा हमारी पेट्रोलिंग लगेगी मोबाइल पेट्रोलिंग चाहे फोर व्हीलर से हो टू व्हीलर से हो सारी चीज व्यवस्थाएं रहेगी कैमरे लगेंगे हाईटेक केमरे होंगे हमारे पास बेहतर केमरे उपलब्ध है।
हमारे कंट्रोल रूम से हम एक-एक व्यक्ति पर वॉच रखेंगे
जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं वह तो है जितने भी मोहल्ले हैं चाहे वह हिंदू समुदाय के मोहल्ले हो चाहे मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले हो या मिक्स पापुलेशन के मोहल्ले हो सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे उसके लिए कलेक्टर और एसपी प्रयास कर रहे हैं और उसकी फीड हम कोशिश कर रहे हैं कि हमें मिले सीसीटीवी कैमरे से तो निगरानी करेंगे ही
तो हमारे
हमारे पास रैपिड एक्शन फोर्स है उसका भी हम यूटिलाइज करेंगे।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: