Son of Bhojpuriya Teaser Gorakhpur Film city 9794107007 Pradeep Maurya
Автор: Gorakhpur Film City
Загружено: 2018-03-28
Просмотров: 21927
Film - Son of Bhojpuriya
Director- Pradeep Maurya
Assi.Director-Manjeet Rathore, Chitranshu Srivastava.
धन्यवाद! खेसारी भइया,दिनेश भइया, रवि किशन भइया, पवन भइया, और "भोजपुरी समाचार"
गोरखपुर फ़िल्म सिटी की फ़िल्म "सन् ऑफ़ भोजपुरिया" का म्यूजिक लांच
*************************
गोरखपुर फिल्म सिटी से प्रदीप मौर्या के निर्देशन में बनी फिल्म सन ऑफ़ भोजपुरिया का म्यूजिक लांच का भव्य आयोजन गोरखपुर प्रेस क्लब में हुआ जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रदीप मौर्या जी , रुस्तम अंसारी जी , राधिका जी, मौसम जी , मुन्ना सिंह जी , शिवबालक वर्मा और सभी कलाकारों की मौजूदगी भी रही फिल्म के निर्माता गोरखपुर फिल्म सिटी एवं सह निर्माता विकास अग्रहरि जी भी मौजूद रहे फिल्म के सारे संगीत का निर्देशन के डी जी ने किया है , सिंगर जयवीर राज ने आवाज़ दी है और गाने के बोल राजन यादव ने लिखे है इसके सह निर्देशक एवं कहानी के लेखक मंजीत राठौर और सह निर्देशक एवं कैमरा निर्देशक चित्रांशु श्रीवास्तव सीपी हैं । फिल्म के निर्देशक प्रदीप मौर्या जी ने बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म जल्द ही परदे में आने वाली है उससे पहले हम टीज़र लांच करेंगे उसके बाद फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जानता के सामने आएगा और हमें आशा है कि हमारे गाने दर्शको को बहुत पसंद आएंगे और हमारी फिल्म को भी हमारे दर्शक बहुत प्यार देंगे और ये भी कहा है कि इस फिल्म में एक ऐसे गाने का ज़िक्र किया है जो कि भोजपुरी समाज को गर्व महसूस होगा जिस गाने के बोल है भोजपुरिया नंबर वन । प्रदीप मौर्या जी ने अपनी आवाज में यह गीत गया है। इस फ़िल्म के विषय में बताया है कि फिल्म सर्जिकल स्ट्रोइक पर आधारित है। फ़िल्म में कुल 4 गाने है। फिल्म की स्टोरी भारत के प्रधान मंत्री जो कि सर्जिकल स्ट्रोइक पाकिस्तान पर करवा दिए होते है । जिसके कारण हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर अकरम भारत के प्रधान मंत्री को चाइना की मदद से अगवा कर लेता है। प्रधान मंत्री को कुछ भोजपुरिया जवान अपनी जान पर खेल कर बचाते है । फिल्म के प्रोजेक्ट मेनेजर शनि श्रीवास्तव एवं प्रोडक्शन मेनेजर अखिलेश पांडेय है । फिल्म की शूटिंग गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया, नेपाल, आजमगढ़ और बिहार में हुयी । फिल्म जल्द ही दर्शको के बीच आएगी ।
*****************************************************************
यदि आप एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर वर्कशॉप करके फिल्म लाइन में एंट्री करना चाहते हैं तो गोरखपुर फिल्म सिटी पर संपर्क करें गोरखपुर फिल्म सिटी पर 20 दिन का एक्टिंग वर्कशॉप एक्टिंग ट्रेनिंग चलाया जाता है जिसमें 20 दिन का कोर्स होता है 20 दिन तक लगातार आप सीखते हैं और आपके रहने खाने सोने की सभी व्यवस्था गोरखपुर फिल्म सिटी के तरफ से रहती है 20 दिन के बाद आपको सर्टिफाइड कर दिया जाता है और आपका शोरील बनाया जाता है और सभी स्टूडेंट को लेकर शॉर्ट फिल्म बनाई जाती है और इसके बाद गारंटेड हो जाता है लगभग-लगभग जो भी फिल्म एल्बम सीरियल गोरखपुर फिल्म सिटी से बनता है उसमें आपको अभिनय का मौका मिलता रहता है तो यदि आप एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर फिल्म लाइन में कैरियर बनाना चाहते हैं तो गोरखपुर फिल्म सिटी के ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं या कॉल कर सकते हैं मोबाइल नंबर 979410 7007
मैं गोरखपुर फिल्म सिटी हेड प्रदीप मौर्य आप सबका गोरखपुर फिल्म सिटी में हार्दिक स्वागत करता हूं आप जो भी लोग राइटर एक्टर डायरेक्टर टेक्नीशियन है या बनना चाहते हैं मैं आप सब का गोरखपुर फिल्म सिटी में स्वागत करता हूं यह फिल्म सिटी आप सबकी है इसके सभी संसाधन आपके लिए हैं गोरखपुर फिल्म सिटी पर उपस्थित सभी संसाधनों का उपयोग कर आइए दुनिया की सबसे बेहतर फिल्मों का निर्माण करें फिल्म लाइन की कोई भी विधा अगर आप सीखना चाहते हैं तो आपका स्वागत है गोरखपुर फिल्म सिटी आपको निशुल्क ट्रेनिंग देकर आपको फिल्म लाइन में कैरियर बनाने का मौका दे रही है गोरखपुर फिल्म सिटी का हेड ऑफिस उनवल बाजार निकट प्राइमरी स्कूल थाना खजनी गोरखपुर उत्तर प्रदेश में स्थित है आप कॉल कर सकते हैं प्रदीप मौर्य मोबाइल नंबर ऑफिस 9794107 007 पर
कमेंट बॉक्स में अपना नाम पता मोबाइल नंबर whatsapp नंबर लिख सकते हैं या हमें कॉल कर सकते हैं , ऑफिस 9794107007
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: