महरहां गांव में संम्पन्न हुआ भक्ती भाव से चल रहा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा
Автор: RK News Live
Загружено: 2025-10-16
Просмотров: 84
महरहां गांव में संम्पन्न हुआ भक्ती भाव से चल रहा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा
खबर जनपद देवरिया के ग्राम सभा महरहां से है जहाँ कथा ब्यास आचार्य पंडित पंचानन त्रिपाठी जी के श्रीमुख से यह दिव्य कथा 8 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर तक चला आपको बताते चलें की आठ अक्टूबर से पंद्रह अक्टूबर तक चल रही भागवत कथा
का रसपान आचार्य पंचानन त्रिपाठी द्वारा प्रतिदिन सायं 5 बजे से कथा प्रेमियों को संगीतमय कथा का रसपान कराया जा रहा था कथा में ग्रामवासियों का भी अपार प्रेम व सहयोग रहा जबकी उस दौरान एक पुस्तक का आंसिक विमोचन कर कुछ भक्तो को समर्पित कर भेट किया गया तो प्रमुख यजमान दिक्षित परिवार रहा आप स्क्रीन पर साफ साफ देख सकते है कि किस तरह से श्रोता भगवत कथा का आनंद उठा रहे है
----------------------------------------------------+------------++++---
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: