धात्री महिला और 0 से 6 माह के बच्चे की एक साथ EKYC कैसे करें।।
Автор: Aganwadi jankari
Загружено: 2025-12-08
Просмотров: 3311
Poshan Tracker पर eKYC करवाना बेहद आसान है और इसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (AWW) या सुपरवाइज़र अपने मोबाइल ऐप से कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया लाभार्थियों (Pregnant Women, Lactating Mothers, Children 0-6 years) के लिए की जाती है।
⭐ 1. Poshan Tracker ऐप खोलें
अपने मोबाइल में Poshan Tracker ऐप खोलें।
अपना ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
⭐ 2. लाभार्थी (Beneficiary) चयन करें
होम स्क्रीन पर Beneficiaries का विकल्प आएगा।
उसमें से उस लाभार्थी को चुनें जिसका eKYC करना है।
⭐ 3. eKYC विकल्प पर जाएँ
लाभार्थी प्रोफ़ाइल खुलने पर आपको “eKYC Pending” या “Do eKYC” का विकल्प दिखेगा।
उस पर क्लिक करें।
⭐ 4. आधार नंबर दर्ज करें
लाभार्थी का 12 अंकों का Aadhaar Number भरें।
ध्यान रहे आधार नाम वही हो जो आधार कार्ड में लिखा है।
⭐ 5. आधार OTP प्रमाणीकरण
अब eKYC दो तरीके से हो सकता है:
🔸 (A) OTP आधारित eKYC
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालकर पुष्टि करें।
🔸 (B) Biometric आधारित eKYC
अगर मोबाइल में आधार से जुड़ा नंबर नहीं है:
आप Biometric Scanner से उंगली का निशान लेकर eKYC कर सकते हैं (CSC या अधिकृत केंद्र पर)।
⭐ 6. eKYC Success
OTP/बायोमेट्रिक सफल होते ही स्क्रीन पर "eKYC Successful" दिखेगा।
लाभार्थी की स्थिति अब Verified हो जाएगी।
📌 eKYC करते समय ध्यान रखें
लाभार्थी का नाम आधार पर जैसा है वैसा ही ऐप में होना चाहिए।
अगर आयु/लिंग अलग है तो Aadhaar Seeding Correction करना पड़ सकता है।
मोबाइल इंटरनेट चालू रहे।
✔ किसके eKYC अनिवार्य हैं?
गर्भवती महिलाएँ (Pregnant Women)
धात्री माताएँ (Lactating Mothers)
0–6 वर्ष के बच्चे
किशोरियाँ (जहाँ लागू हो)
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: