हाबील और क़ाबील का क़िस्सा || क़ाबील ने हाबील को किसलिए मारा || Why did Kaabil kill Habeel?
Автор: quraishi block ms
Загружено: 2023-09-17
Просмотров: 26
हाबील और क़ाबील का क़िस्सा || क़ाबील ने हाबील को किसलिए मारा || Why did Kaabil kill Habeel?
उस ज़माने में कुर्बानी देने का तरीका यह था कि जो दो आदमी आपस में झगड़ते थे वो दोनों अपनी-अपनी कुर्बानी पहाड़ पर रखते थे। आसमान से बेधुएं की आग आती थी और हक जिसकी तरफ होता था उसकी कुर्बानी को कुबूल कर लेती थी जब दोनों भाई इस फैसले पर राजी हो गए तो हाबील ने एक मोटा सा मेंढा अपने गल्ले में से जुदा किया और काबील एक टोकरा गेहूं का ले जा कर रख आये। खुदा की कुदरत से एक आग आसमान से आयीकाबील की कुर्बानी पर उसने कोई तवज्जोह न दी, जबकि हाबील की कुर्बानी की तरफ़ गयी और उसे कुबूल कर लिया।
हाबील की कुर्बानी का कुबूल होना ही था कि काबील के मन में कपट और बैर बढ़ गया। उसने हाबील को धमकी दी कि मैं तुझे जान से मार दूंगा। हाबील ने कहा इसमें मेरी गलती क्या है, मैं तो हक पर हूँ| अल्लाह तआला के हुक्म से मेरी ही कुर्बानी कुबूल हुई है, तुम्हारी नहीं। फिर अगर तु मुझ पर हाथ उठायेगा, तो भी मैं कुछ कहने वाला नहीं। फिर पत्थर दिल काबील ने मौका देखकर मज्लूम हाबील के सरं पर, शैतान के बहकावे में आकर, ऐसा पत्थर मारा कि बेचारा भाई शहीद हो गया।
#islamicvideo
#madeenashareef
#eidmiladunnabi
#islamicspeech
#islamicquotes
#islamicvideos #youtubevideo
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: