विश्व शांति के लिए दो अलग धर्मों के प्रार्थना स्थल जोड़ रहा है-'श्री राम-रहीम मानवता सेतु' !
Автор: Vishwashanti Darshan
Загружено: 2025-10-22
Просмотров: 156
Welcome to our show – Believe it or not !
इस चैनल के जनक है ज्येष्ठ शिक्षाविद , एम.आय.टी. शिक्षा संस्था समूह के संस्थापक और अध्यक्ष , विश्वधर्मी प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड जी !
एक नया कार्यक्रम आपके सामने आ रहा है - Believe It or Not!
आदरणीय विश्वधर्मी प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड जी ने जिन अद्भुत वास्तुओं का निर्माण किया है , उन्हीं वास्तूरचनाओं के बारे मे अचंभित करने वाली बातें , यह कार्यक्रम आप तक पहुंचा रहा है !
भारत में महाराष्ट्र राज्य के लातूर ज़िले का एक गाँव— विश्वधर्मी मानवतातीर्थ रामेश्वर रुई।
जी हाँ, वही गाँव जहाँ विश्वधर्मी प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड जी का जनम हुआ। वहीं से उनके जीवन की शुरुआत हुई, वहीं उनका बचपन बीता और यहीं से आगे चलकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई।
गाँव से बहती है 'सोनवला' नाम की एक नदी। इस नदी के एक किनारे पर है संत गोपालबुवा महाराज का मंदिर और दूसरी तरफ है- हजरत ख्वाजा जैनुद्दीन चिश्ती दरगाह और जामा मस्जिद ।
इन दो अलग-अलग धर्मों के इबादत स्थलों को जोड़ रहा है 'श्री राम-रहीम मानवता सेतु' ! मानो जैसे खुद ये सेतु कह रहा हो, "मंज़िल एक ही—मानवता और विश्वशांति ।”
यह हुआ है विश्वधर्मी प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा कराड जी की सोच, उनकी कल्पना से।
यह तो हिंदू धर्म और इस्लाम धर्म के एकता की बेहतरीन मिसाल है। सेतु के अंदर सभी धर्मों के बारे में बड़ी ही खूबसूरती से लिखा गया है!
विश्वधर्मी मानवता तीर्थ रामेश्वर रुई में ही है निर्माण हुआ है 'तथागत गौतम बुद्ध विहार' का । जिसकी संकल्पना भी है प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड जी की ! इस बुद्ध विहार में स्थापित है महानायक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी की मूर्ति, जो इसे और भी प्रेरणादायी बना देती है।
विश्वधर्मी मानवता तीर्थ रामेश्वर रुई की पहचान बन चुकी हैं यह दो अद्भुत रचनाएँ—श्री राम रहीम मानवता सेतु और तथागत गौतम बुद्ध विहार।
#vishwashantidarshan #mitwpu #worldpeacecenter #worldpeacedome
#drvishwanathkarad #ram_rahim_Setu #rameshwar_rui #gautambuddhavihar_rameshwar_rui
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: