बहन को ₹15 करोड़… मुझे ‘कुछ नहीं’… फिर वकील ने सील्ड लिफाफे पर मेरा फोन नंबर पढ़ दिया!
Автор: इंसाफ़ का बदला
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 4095
वसीयत पढ़ने के दिन मेरे माता-पिता ने सबके सामने मेरी बहन को ₹15 करोड़ दे दिए… और मुझे ऐसे अनदेखा किया जैसे मैं इस परिवार का हिस्सा ही नहीं। मैं चुप रही—लेकिन तभी वकील ने एक सील-बंद लिफाफा टेबल पर रखा और कहा, “ये सिर्फ तुम्हारी मौजूदगी में खुलेगा।” उस लिफाफे का कोना देखते ही मेरी सांस रुक गई… क्योंकि वहाँ मेरा नाम नहीं, मेरा फोन नंबर लिखा था। क्या मेरी कॉल्स और मैसेज सच में “मिस” हुए थे—या किसी ने जानबूझकर मुझे नाना से काट दिया था? इस कहानी में मिलेगा फैमिली फाइनेंस ट्रैप, विरासत का खेल, ‘लोग क्या कहेंगे’ का डर, और एक ऐसा सच जो सब कुछ पलट देता है। आखिर तक देखिए—क्योंकि असली ट्विस्ट वहीं से शुरू होता है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: