नैनीताल में सीएम धामी ने मंच से भाषण बीच फेंकी पर्ची, बोले- “इसे क्या ही पढ़ना, फेंक ही देते हैं!
Автор: उत्तराखंड की आवाज Uttarakhand Ki Aawaz
Загружено: 2025-11-13
Просмотров: 173
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗡𝗘𝗪𝗦
नैनीताल में सीएम धामी ने मंच से भाषण बीच फेंकी पर्ची, बोले- “इसे क्या ही पढ़ना, फेंक ही देते हैं!
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच से भाषण के दौरान अपनी चिर-परिचित ह्यूमर भरी शैली में नजर आए,दरअसल सीएम धामी गुरुवार को नैनीताल के भुजियाघाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया, इसी कार्यक्रम में भाषण के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी,कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम धामी को आयोजकों की ओर से एक पर्ची दी गई, जिसमें मंच पर मौजूद अतिथियों के नाम लिखे थे,जैसे ही सीएम ने भाषण शुरू किया और नाम पढ़ने लगे, उन्हें तुरंत गलती का अहसास हुआ दरअसल, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की जगह प्रदीप बिष्ट लिखा था,सीएम ने पर्ची को देखा, फिर मुस्कुराते हुए कहा अगर मैं ध्यान नहीं देता तो मंच से गलत नाम ही पढ़ देता, जो ठीक नहीं होता, इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा इसमें पढ़ना भी क्या है यार, इसे फेंक ही देते हैं। और पर्ची को सबके सामने मंच से फेंक दिया,सीएम की इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े और तालियां बजाने लगे, माहौल में हल्कापन लौट आया,इसके बाद सीएम धामी ने बिना किसी पर्ची के ही मंच पर मौजूद सभी लोगों के नाम एक-एक कर खुद पढ़े।
उन्होंने कहा —लअच्छा हुआ पर्ची फेंक दी, इससे मुझे खुद सबके नाम लेने का मौका मिला,इस मौके पर सीएम धामी ने आयोजकों को यह भी हिदायत दी कि ऐसे आयोजनों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर व्यक्ति का नाम सही और सम्मानपूर्वक लिया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सीएम धामी की सहजता और विनम्रता की जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा, धामी जी का सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है, तो किसी ने कहा,नेता अगर ऐसे सहज हों, तो जनता खुद जुड़ जाती है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: