संघर्षों से कैसे बदल रही दुनिया (1/2) | DW Documentary हिन्दी
Автор: DW Documentary हिन्दी
Загружено: 2025-09-16
Просмотров: 98037
कच्चे माल के लिए संघर्ष. जलवायु परिवर्तन. डिजिटलीकरण. ये चीज़ें दुनिया को तेज़ी से बदल रही हैं. कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है? आगे क्या होने वाला है? यह फ़िल्म दिखाती है कि दुनिया के सात महाद्वीपों में लोगों का जीवन कैसे बदल रहा है.
2007 में जब ऐपल के मुखिया स्टीव जॉब्स ने आईफ़ोन लॉन्च किया, तब किसी को नहीं पता था कि यह प्रॉडक्ट दुनिया बदल देगा. आज हर कोई अपनी डिजिटल ज़िंदगी जेब में लेकर चलता है. स्मार्टफ़ोन्स दुनिया को जोड़ते हैं और कोई भी इंसान चंद क्लिक्स में कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है.
असल में स्मार्टफ़ोन बनाने के लिए देशों और कंपनियों को मिलकर काम करना पड़ता है. इसकी सप्लाई चेन पूरी दुनिया में फैली हुई है. सब कुछ आपस में जुड़ा है.
फिर भी इंटरनेट युग की शुरुआत में की गईं उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं. ग्लोबल चिप निर्माता TSMC के CEO मार्क लियू कहते हैं, "देशों के बीच की सीमाएं मिट जाएंगी. अमीर-ग़रीब के बीच फ़र्क़ कम हो जाएगा. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है."
इसके बजाय अमेरिका और चीन जैसी महाशक्तियों के बीच तनाव बढ़ रहा है. फिर से देश गुटों में बंट रहे हैं और अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अब ग्लोबल प्रॉडक्शन में केवल सस्ता और अच्छा प्रॉडक्शन ही मायने नहीं रखता है, बल्कि इसमें जोखिमों की संभावना भी शामिल है, क्योंकि हर देश आगे रहना चाहता है. पुराने यूरोप में विकास धीमा हो गया है, लेकिन दुनिया के बाक़ी हिस्से आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में कौन आगे निकल रहा है और कौन पीछे छूटता जा रहा है?
#dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #usa #china #smartphone
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: