चस्क भाटोरी में दो दिनों से ठप पेयजल आपूर्ति, ग्रामीणों ने खुद संभाली जिम्मेदारी
Автор: PANGI NEWS 24
Загружено: 2025-11-17
Просмотров: 316
शिव सूर्यवंशी
PANGI NEWS 24
पांगी घाटी के सबसे दूरस्थ गांव चस्क भाटोरी में जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सर्दियों के आगमन के साथ ही यहां के ग्रामीणों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से ग्रामीणों के घरों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। पाइपलाइन जम जाने के कारण पानी का प्रवाह रुक गया है, जिससे लगभग 18 परिवार पीने के पानी से वंचित हैं।
स्थानीय ग्रामीणों गोकुल चंद, पप्पू, नोरबू राम, हेम राज, वीर सिंह, जीवन सिंह, अनिल, सुरेश, तेनजिन दोरजे, सोनम दोरजे, कर्मा दोरजे और देवी सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कोई कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक, सर्दियों में पानी जमना इस इलाके में आम बात है, लेकिन विभाग की तैयारियों का अभाव हर साल लोगों की परेशानी बढ़ा देता है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार दो दिनों तक जब विभाग की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली, तो उन्होंने मजबूरन खुद ही आपूर्ति लाइन खोलने की कोशिश शुरू की। ठंड के मौसम में यह काम बेहद कठिन होने के बावजूद ग्रामीणों ने मिलजुल कर पानी की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया।
लोगों का कहना है कि विभाग के कर्मचारी मुश्किल इलाकों की अनदेखी कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के साथ यदि समय रहते मरम्मत और रखरखाव नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में पूरी घाटी में पेयजल संकट और गहरा सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है ताकि नियमित जलापूर्ति बहाल की जा सके और भविष्य के लिए ठोस प्रबंध किए जा सकें।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: