सर्दियों में खाएं हेल्दी Dry Fruit Ladoo|Badam Khaskhas Gud Ladoo|Winter Energy Laddu|Healthy Recipe
Автор: Tasty tales with Nitu
Загружено: 2025-11-11
Просмотров: 44
सर्दियों में खाएं हेल्दी Dry Fruit Ladoo | Badam Khaskhas Gud Ladoo | Winter Energy Laddu | Healthy Sweet Recipe
नमस्कार दोस्तों! 👋
आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूँ सर्दियों के मौसम की एक खास और हेल्दी मिठाई — Dry Fruit Ladoo की रेसिपी।
ये लड्डू बनते हैं बादाम, खसखस, काजू, किशमिश, नारियल, गुड़ और घी से — जो शरीर को देती है जबरदस्त एनर्जी और गर्माहट ❄️💪
यह लड्डू सर्दियों में शरीर को ठंड से बचाने, इम्युनिटी बढ़ाने और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए परफेक्ट है।
बिलकुल देसी और पारंपरिक तरीके से बने ये गुड़ वाले ड्राई फ्रूट लड्डू खाने में स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर हैं।
✨ Recipe Highlights:
कोई शक्कर नहीं — सिर्फ गुड़ का इस्तेमाल
एनर्जी बूस्टर और इम्युनिटी स्ट्रेंथनर
Travel-friendly और लम्बे समय तक स्टोर करने योग्य
बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट
👇 वीडियो पूरा देखें और कमेंट में बताएं कि आपको ये रेसिपी कैसी लगी ❤️
📌 Ingredients:
बादाम (Almonds) – 1 कप
खसखस (Poppy Seeds) – 2 टेबलस्पून
काजू (Cashew) – ½ कप
किशमिश (Raisins) – ¼ कप
नारियल (Dry Coconut) – ¼ कप
गुड़ (Jaggery) – 1 कप
घी – 3 टेबलस्पून
#DryFruitLadoo #WinterRecipe #HealthySweet #GudLadoo #AlmondLadoo #TastyTalesWithNitu1166 #DesiSweet #ImmunityBooster #HomemadeLadoo
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: