TravellingLover

मेरा नाम संतोष कुमार शाही है। मन और मिजाज से पत्रकार हूं। पत्रकारिता के दौरान कई शहरों को देखने, समझने और जानने का मौका मिला। जॉब बदलती गई। सैलरी बढ़ती गई। लेकिन, कोई खास परिवर्तन नहीं दिख रहा था। जिंदगी ऑफिस और घर के बीच सिमट रही थी। फिर, घुमक्कड़ी शुरू कर दी। एक नया नजरिया मिला। देश को जानने का मौका मिला। अब, पैसे से ज्यादा खुशी नई जगह को देखने में मिलती है। लगता है भारतवर्ष के कोने-कोने में जा सकूं। यहां की नदियां, पहाड़, पर्वत, रेगिस्तान, पथरीले जमीन, जंगल, घनी आबादी को नाप सकूं। जीवन में कुछ सीख सकूं। लोगों को कुछ बता सकूं। हो सकता है जीवन में मेरे पास कोई धन-दौलत नहीं हो। लेकिन, आपके चेहरे को खुश कर देने वाली धरती की कुछ रोचक कहानियां जरूर होगी।

For Contact
Mob Numb- 9100947636
Email- [email protected]