Jangid Lok Geet

जांगिड़ लोक गीत

रामविलास जांगिड़ अजमेर द्वारा स्थापित 'राजस्थानी लोक गीत रस धारा' प्लेटफॉर्म का उद्देश्य महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले बहुत पुराने राजस्थानी लोक गीतों की समृद्ध परंपरा को संरक्षित, विकसित और पल्लवित करना है। इस मंच पर राजस्थानी लोक गीत, भाषा और संस्कृति के अनमोल रत्नों को प्रदर्शित किया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी इनसे जुड़ सके और लोक गीतों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को समझते हुए इसे संरक्षित कर सके। यह प्लेटफार्म राजस्थान के ग्रामीण जीवन, लोक संगीत और पारंपरिक गीतों का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है, जो लोक कला के प्रति समझ और सम्मान बढ़ाने में बड़ा सहायक है।

--- इंदिरा जांगिड़ (9413 601939)
प्रबंधक,
जांगिड़ लोक रस धारा, 18, उत्तम नगर, घूघरा, अजमेर (राजस्थान) 305023