Dr.BHARAT BHUSHAN JAIN(GSSAWR)

अलवर शहर (राज०) में स्थिति श्री अग्रवाल दि० जैन पंचायती मंदिर जी जिसको श्री पद्मप्रभ दि० जैन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है जो कि लगभग 700 वर्ष पूर्व का निर्मित है, इसमें सुवर्ण का कार्य लगभग 20-25 वर्षों से चलता आ रहा है, कुछ नवीन एडीशन-आल्ट्रेशन भी हुआ है जो अब लगभग पूर्ण होने को आ गया है, अत: सभी के दर्शनार्थ एवं अवलोकनार्थ लगभग-30-35 फोटो यहां रखंगें, जो एक एक करके रखते रहेंगें। अवश्य देखें।
जय जिनेन्द्र जी।