Saibaba Ki Amrutwani - Pawar Kaka

The author of the world famous literary work The Bhavarth Sai Satcharita. Detailed explanation of the original Sai Satcharita by Shree Hemadpant.
श्री दिलीप पवार उर्फ पवार काका पिछले तीस वर्षों से भगवान साईनाथ पर संशोधन लेखन और प्रवचन कर रहे है। वे विश्व प्रसिद्ध साहित्यकृती भावार्थ श्रीसाईसच्चरित के लेखक है। इस पवित्र ग्रंथ का अब तक कई राष्ट्रीय तथा आंतरराष्ट्रीय भाषा मे अनुवाद किया जा चुका है। हिंदी भाषा मे शायद पहिली बार मराठी ओवी शैली की रचना करने का प्रयास उन्होने किया है। श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्त व्यवस्था शिर्डी द्वारा प्रकाशित किया हुआ श्री साई सच्चरित्र पारायण करने के लिए सुयोग्य ग्रंथ माना जाता है। वे सोनी टीव्ही की प्रस्तुती मेरे साई श्रद्धा सबुरी इस धारावाहिक के लेखक तथा संशोधक है। वर्तमान मे वे परमपूज्य श्री नरसिंह स्वामी महाराज के साहित्य का मराठी अनुवाद कर रहे है। इसके अलावा कई मासिक पत्रिकाओं मे उन्होने लेखन किया है।