गुरुदेवसियाग

सिद्ध योग गायन के रूप में
इस चैनल में मैंने सिद्ध योग में दीक्षा लेने की विधि और उसके उपरांत प्रतिदिन की क्रियाविधि तथा अन्य कुछ बातें भी सरल गायन के रूप में बताई है, और आगे भी बताई जाती रहेंगी, गुरूकृपा से। 🙏🏻
सिद्ध योग में एक बार गुरूदेव के श्रीमुख से उनके audio या video द्वारा निशुल्क दीक्षा लेने के बाद नित्य सुबह शाम 15 मिनट ध्यान करते हुए मंत्र जाप करना होता है। इसके अलावा सिद्ध योग आपसे और किसी भी प्रकार की क्रियाविधि की मांग नहीं करता।

जगह-जगह कई गुरु भाई गुरुदेव का प्रचार करते हैं, घर-घर जाकर पर्चे बांटते हैं, मैं क्योंकि पर्चे नहीं बांट सकता, इस हेतु एक चैनल बनाकर नई पीढ़ी और बच्चों को रंग-बिरंगे वीडियो बनाकर आकर्षित करने का एक तुच्छ सा प्रयास कर रहा हूं, गुरुदेव के प्रचार हेतु, बस इतनी ही भावना है।🙏🏻
जय गुरुदेव
जय दादा गुरूदेव
🙏🏻🤝🌸
-----आपका गुरू भाई अभिषेक मित्तल

Images, videos, voice of ब्रह्मलीन Sh. Ramlal Ji Siyag, if and wherever used in this channel are courtesy of 'Guru aashram'.🙏🏻🤝🌸
@GuruSiyagPoems