गोवा में केजरी की मौज-मस्ती और चुनाव में 'आप' का सूपड़ा साफ, पंजाब में जबरदस्त मारधाड़ |NVTV Network
Автор: NVTV Network
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 6793
गोवा जिला पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इन चुनावों में जहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वहीं, आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. पार्टी को 50 में से सिर्फ एक सीट हासिल हुई है. जबकि इन चुनावों के लिए प्रचार करने खुद अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे. तीन-चार दिन गोवा में रहे भी थे लेकिन अब इसे उनके सैर सपाटे के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, पंजाब में भी पार्टी के अंदर टकराव चल रहा है.
📢Disclaimer- ये चैनल सिर्फ जानकारी देने का एक माध्यम है. किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं है. इस चैनल पर आने वाले सभी मेहमानों के विचार उनके अपने निजी विचार हैं. उनके विचारों के लिए चैनल किसी तरह से जिम्मेदार नहीं है.
#arvindkejriwal #AtishiMarlena #aamaadmiparty #Goa #BhagwantMann #manishsisodia
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: