सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्या. चंद्रपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सत्र 2025–26
Автор: Preeti Tiwari
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 604
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में चंद्रपुर के बहुप्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर में दिनांक: 29 नवम्बर 2025 दिन- शनिवार को सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती रूपा सिंह देव (भाजपा जिला मंत्री सक्ती,पूर्व महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पांडेय ( समलाई बाल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष) श्रीमती गीता पटेल (व्याख्याता,हायर सेकेंडरी स्कूल गिरगिरा) ,श्रीमती स्वीटी पांडेय ( समाज सेविका)श्रीमती अपराजिता मिश्र(साईं गरबा समिति चंद्रपुर अध्यक्ष ) एवं कार्यक्रम के संरक्षक श्री जगन्नाथ नायक ( स. शि. मं.चंद्रपुर प्राचार्य )द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप परंपरागत विधि से विद्या की देवी मां सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ एवं जगत जननी भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ।अतिथियो का परिचय एवं स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का प्रस्तावित उद्बोधन श्री जगन्नाथ नायक (प्राचार्य )जी के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय के दीदीयों और बहनों द्वारा "हम ही मातृशक्ति हैं "गीत की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती रूपा सिंह देव जी का उद्बोधन प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश , एवं श्रीमती गीता पटेल (विषय वक्ता) द्वारा भारत के विकास में महिलाओं का योगदान पर संभाषण तदोपरांत श्रीमती स्वीटी पांडेय (विषय वक्ता) द्वारा पर्यावरण के संबंध में भारतीय दर्शन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए , कार्यक्रम की कड़ी में माध्यमिक खंड की बहनों द्वारा भारतीय महिलाओं के अलग-अलग रूपों का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, श्रीमती अपराजिता मिश्र (विषय वक्ता)द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषय पर वक्तव्य दिया गया। उसके बाद प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी माताओं और बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इसके साथ ही सभी को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली ,संयुक्त परिवार संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली , एवं कर्तव्य निर्वहन में जीवन समर्पित करने वाली महिलाओं श्रीमती बिलासिनी मेहर (गोपालपुर), श्रीमती रुक्मणी देवांगन (चंद्रपुर),श्रीमतीअमृता देवांगन (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रपुर),श्रीमती सपना निषाद(विश्वासपुर) , श्रीमती अनिता निषाद (कांशीडीह)का सम्मान अतिथियों एवं वक्ताओं द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित था , जिसका उद्देश्य कुटुंब प्रबोधन, भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करना था। इस कार्यक्रम में कुल 215 माताएं बहने एवं दीदियां सम्मिलित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पाण्डेय द्वारा अध्यक्षीय आशीर्वचन एवं आज के कार्यक्रम की उद्देश्य प्राप्ति हेतु संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: