गीता सार-1 : मन मुझमें लगा दो तो मैं ठेका ले लूँगा
Автор: Radha Govind Mandir, Chandigarh
Загружено: 2021-09-28
Просмотров: 139565
सिद्धांत सार :
विश्व के पाँचवें मूल जगद्गुरु एवं काशी विद्वत परिषत् द्वारा जगद्गुरूत्तम की उपाधि से विभूषित श्री कृपालु जी महाराज को 'सनातनवैदिकधर्मप्रतिष्ठापन सत्सम्प्रदाय परमाचार्य' की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है। इस दृष्टि से श्री महाराज जी के श्रीमुख से निकले दिव्य श्रीवचन ही वास्तविक सनातन वैदिक धर्म के उद्घोषक हैं। श्री महाराज जी ने हम कलियुगी जीवों के कल्याणार्थ समस्त वेद शास्त्रों का सार अपने दिव्य प्रवचनों में अत्यंत सरल एवं रोचक शैली में प्रस्तुत किया है। इस वीडियो में 'ब्रह्म जीव माया' शीर्षक प्रवचन श्रृंखला में प्रकटित श्री महाराज जी के अलौकिक तत्त्वज्ञान के अति विशिष्ट अंश प्रस्तुत किये जा रहे हैं।
"अर्जुन कहता है, भक्ति करना ठीक है वो तो,
लेकिन आप कहते हैं मन से भक्ति करो।
तो मन तो बड़ा चंचल है।
चंचलं हि मनः कृष्ण प्रमाथि बलवद्दृढम्।
तस्याहं निग्रहं मन्ये वायोरिव सुदुष्करम्॥
(6.34)
अरे! वायु से बड़ा वेग है मन का।
एक सेकंड में ओ कहाँ पहुँच जाता है।
अर्जुन कह रहा है।
जिस अर्जुन ने उर्वशी को जीत लिया था।
उर्वशी का नृत्य देख रहे थे अर्जुन।
इन्द्र अर्जुन को देख रहा था। ये उर्वशी की ओर लगातार देख रहा है, आसक्त हो गया।
और अर्जुन स्वयं डांसर था। तो उर्वशी के चरणों को देख रहा था कि कैसा चल रहा है उसका।
लेकिन इन्द्र तो विषयी है न। वो अपनी तरह सब को समझता है।
तो रात को उर्वशी को भेज दिया अर्जुन के पास। विषय भोग के लिये।
सो रहे थे अर्जुन, जगाया उर्वशी ने।
अर्जुन ने कहा, माताजी! आप इस समय यहाँ कैसे आईं?
उर्वशी ने कहा, ये मृत्युलोक का कैसा आदमी है, माताजी कहता है मुझको। बड़े-बड़े विश्वामित्र वगैरह को तो मैनें पटकनी दे दी। और ये हमको माताजी कह रहा है। इसके ऊपर कोई असर ही नहीं हुआ।
अर्जुन ने कहा कि माताजी आप तो हमारे पिताजी की श्रीमती हैं, इन्द्र की। इन्द्र का मैं लड़का हूँ।
भागी वहाँ से उर्वशी।
और जाके इन्द्र से कहती है,
अरे! आपने कहाँ भेज दिया। वो अर्जुन कह रहा है,
चंचलं हि मनः कृष्ण प्रमाथि बलवद्दृढम्।
एक-एक शब्द पर ध्यान दो। "
—जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज
---------------------------------
Facebook : / shyamashyamsamiti
Instagram : / sushreeakhileshwarididi
Twitter : / sss_zirakpur
Telegram : https://t.me/sss_zirakpur
#Kripalu #RadheRadhe
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
#Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj
#Jagadguru_Kripalu
#Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Heaven #Bliss #God #Beauty #Wisdom #Guru #salvation #Mukti #Peace #Happiness #SpiritualMaster #Divine #Love #BhagavatKatha #krishnaKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj
#JagadguruKripaluParishat #Bhakti_Mandir #religion
#Bhajan #Music #Melody
#AkhileshwariDidi
#thankyou
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: