जागेश्वर यात्रा और बीच रास्ते में हादसा 😨॥ ड्रोन उड़ाया और एक पल में सब बदल गया…॥
Автор: The Northern Land
Загружено: 2025-12-24
Просмотров: 345
हम चिताई गोलू देवता मंदिर के लिए निकले थे और रास्ते में खूबसूरत ड्रोन शॉट्स लेने का प्लान था। शुरुआत बहुत अच्छी रही, मंदिर के ऊपर से शानदार नज़ारे कैमरे में कैद हुए। लेकिन यात्रा आसान नहीं थी…
रास्ते में अचानक रोड पर कार एक्सीडेंट देखने को मिला, जिसने पूरे सफ़र को सोच में डाल दिया। माहौल गंभीर हो गया और मन थोड़ा घबरा गया। इसके बाद जब हम जागेश्वर मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, तभी ऐसा कुछ हुआ जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी…
जागेश्वर धाम से पहले ही हमारा ड्रोन क्रैश हो गया। एक पल में सब बदल गया — मेहनत, सपना और उत्साह सब वहीं टूट गया। ये यात्रा सिर्फ़ मंदिर दर्शन की नहीं थी, बल्कि एक सीख और परीक्षा भी बन गई।
इस वीडियो में आप देखेंगे
📍 चिताई मंदिर के ड्रोन शॉट
📍 पहाड़ी रास्तों का सफ़र
📍 रोड एक्सीडेंट का सीन
📍 ड्रोन क्रैश का पूरा सच
📍 जागेश्वर धाम की अधूरी यात्रा
अगर वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें 🙏
भोलेनाथ सब पर कृपा बनाए रखें 🕉️
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: