कटनी रेलवे डिपो में कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन!काम बंद कर!सीनियर DME पर लगाए!गंभीर आरोप!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-19
Просмотров: 255
कटनी रेलवे डिपो में कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन,
काम बंद कर, सीनियर DME पर लगाए ,गंभीर आरोप,
मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और छुट्टियों में मनमानी कटौती जैसे गंभीर आरोप,
आपातकालीन और वैध कारणों के बावजूद उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी गई,
सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने एकजुट होकर काम बंद ,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से रजनीश कुमार ने अपनी रिपोर्टिंग में WCR जोनल रेल्वे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत कटनी ,रेलवे C & W, R O H में,
जो मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्थित एनकेजे (NKJ) रेलवे क्षेत्र के C & W, R O H परिसर में गुरुवार अर्थात दिनांक 18.12.2025 दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,
जब सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने एकजुट होकर काम बंद कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने सीनियर डीएमई (Senior DME) पुष्पेंद्र सिंह पर मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और छुट्टियों में मनमानी कटौती जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं,
प्रदर्शन के चलते रेलवे का अत्यंत महत्वपूर्ण मेंटेनेंस कार्य पूरी तरह ठप हो गया, जिससे परिचालन व्यवस्था पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है ,
प्रदर्शन कर रहे रेल कर्मचारियों का हमारा चैनल को कहना है कि:
आपातकालीन और वैध कारणों के बावजूद उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी जा रहीं,
डिपो प्रभारी द्वारा कर्मचारियों के साथ मानसिक प्रताड़ना और दुर्व्यवहार किया जा रहा है,
जायज मांगों को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है,
रेल कर्मचारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छुट्टी जैसे बुनियादी अधिकार से वंचित करना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा,
रेल कर्मचारियों और ट्रेड यूनियन सदस्यों ने ऐलान किया है कि
जब तक सीनियर DME पुष्पेंद्र सिंह को पद से नहीं हटाया जाता, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे,
वे नियमानुसार काम करने को तैयार हैं, लेकिन व्यक्तिगत द्वेष और मानसिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे,
ट्रेड यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा,
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन के आला रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे,रेल अधिकारियों ने रेल कर्मचारियों को समझाने और बातचीत के जरिए ,समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन रेल कर्मचारी अपनी मांगों पर डटे रहे,C & W , R O H परिसर में देर शाम तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में रेलकर्मी प्रदर्शन में शामिल रहे,
C & W, R O H परिसर में होने वाला मेंटेनेंस कार्य रेलवे संचालन के लिए बेहद अहम माना जाता है,ऐसे में काम बंद रहने से,
मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के मेंटेनेंस शेड्यूल पर असर,
भविष्य में परिचालन बाधित होने की संभावना,
से इंकार नहीं किया जा सकता,
अब सभी की निगाहें रेलवे प्रशासन के अगले कदम पर टिकी हैं,
क्या ,रेल कर्मचारियों की मांगों पर ठोस फैसला होगा,
या ,आंदोलन और उग्र रूप लेगा,
यह आने वाले समय में साफ होगा,
यह WCR जोनल रेल्वे का मामला ही नहीं है, ऐसा भारतीय रेलवे में सभी डिपो में रेलवे कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है,इसलिए रेलवे बोर्ड और रेल मंत्री को संज्ञान में लेना चाहिए, #indianrailways #latestnews #railwaycorruption #srnews24live #railwayupdate #srnews24 #breakingnews #railwaynews #railwayemployees #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: