NDPS CASE : NDPS टीम ने पकड़ा नशे का करोबार करने वालो को ? 2 आरोपी गिरफ्तार
Автор: MAHARASHTRA NEWS TODAY
Загружено: 2025-12-09
Просмотров: 4665
#aurangabad #maharashtra #news #breakingnews #crimenews #policenews #latestnews #police #hindinews
नशा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कोडीन सिरप का ज़खीरा मादक पदार्थ प्रतिबंधक पथक ने किया जप्त, दो आरोपियों के कब्जे से 1,04,700/- रुपये का माल बरामद
संक्षिप्त हकीकत
मादक पदार्थ प्रतिबंधक शाखा की टीम को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर कर्णपुरा मैदान, रेलवे स्टेशन रोड पर दिनांक 08/12/2025 को शाम 19.45 बजे छापा मारने पर निम्नलिखित दो व्यक्तियों को पकड़ा गया—
1. सय्यद फिरोज सय्यद अकबर उर्फ़ (अंधा फिरोज), उम्र 30 वर्ष, निवासी चांदमारी, पडेगांव
2. अयान शेख चाँद शेख, उम्र 19 वर्ष, निवासी RTO ऑफिस के पीछे, वेदांतनगर, रेलवे स्टेशन
इन दोनों के कब्जे से नशा करने में इस्तेमाल होने वाला कुल 31 बोतल कोडीन सिरप, साथ ही दो मोबाइल हैंडसेट और एक मोटरसाइकिल, कुल मिलाकर ₹1,04,700/- मूल्य का माल जप्त किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ़ छावनी पुलिस थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई माननीय श्री प्रविण पवार (पुलिस आयुक्त), माननीय श्री रत्नाकर नवले (पुलिस उपायुक्त – अपराध), माननीय सौ. वसुंधरा बोरगांवकर (सहायक पुलिस आयुक्त – अपराध) के मार्गदर्शन में रवीकांत गच्चे, अमोल म्हसके, लालखा पठान, नवाब शेख, नितेश सुंदर्डे, सतीश जाधव, काळे — सभी मादक पदार्थ प्रतिबंधक शाखा (अपराध शाखा) की टीम द्वारा की गई है।
आयुक्तालय के अंतर्गत नव स्थापित मादक पदार्थ प्रतिबंध शाखा के लिए विशेष मोबाइल नंबर 9529019061 दिया गया है।
शहर में कहीं भी मादक पदार्थों की बिक्री या नशा करते हुए कोई व्यक्ति या नशाखोरी करने वाले गिरोह दिखाई देने पर नागरिक इस नंबर पर कॉल या व्हॉट्सऐप संदेश भेजकर जानकारी दे सकते हैं।
जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उपयोगी सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: