अर्जुन और सुभद्रा में हुआ प्रेम | shree krishna story
Автор: Shree Krishna
Загружено: 2025-11-19
Просмотров: 6163
सुभद्रा और अर्जुन के बीच प्रेम बढ़ जाता है। श्री कृष्ण योग माया को बुलाते हैं और उनसे कहते हैं की उन दोनो को मिलवाने के माया कर दो। सुभद्रा और उनकी सहेलियाँ वन में शिकार कर रही थी की तभी वहाँ एक राक्षस उनपर हमला कर सुभद्रा को उठा कर ले जाने लागत है वहीं पास में अर्जुन भी शिकार करने आया हुआ था तो अर्जुन उस राक्षस को भगा देते है और सुभद्रा को उस राक्षस से आज़ाद करवा लेता है। सुभद्रा बेहोश हो जाती है, अर्जुन उसे वहाँ से ले जाता है। अर्जुन सुभद्रा के ज़ख़्मों पर जड़ी बूटी लगता है। अर्जुन सुभद्रा को वन से द्वारिका ले आता है। सुभद्रा श्री कृष्ण और रुक्मिणी को वन की घटना के बारे में बताती है।
श्रीकृष्णा, रामानंद सागर द्वारा निर्देशित एक भारतीय टेलीविजन धारावाहिक है। मूल रूप से इस श्रृंखला का दूरदर्शन पर साप्ताहिक प्रसारण किया जाता था। यह धारावाहिक कृष्ण के जीवन से सम्बंधित कहानियों पर आधारित है। गर्ग संहिता , पद्म पुराण , ब्रह्मवैवर्त पुराण अग्नि पुराण, हरिवंश पुराण , महाभारत , भागवत पुराण , भगवद्गीता आदि पर बना धारावाहिक है सीरियल की पटकथा, स्क्रिप्ट एवं काव्य में बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ विष्णु विराट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे सर्वप्रथम दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित 1993 को किया गया था जो 1996 तक चला, 221 एपिसोड का यह धारावाहिक बाद में दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर टेलीकास्ट हुआ, रामायण व महाभारत के बाद इसने टी आर पी के मामले में इसने दोनों धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया था,इसका पुनः जनता की मांग पर प्रसारण कोरोना महामारी 2020 में लॉकडाउन के दौरान रामायण श्रृंखला समाप्त होने के बाद ०३ मई से डीडी नेशनल पर किया जा रहा है, TRP के मामले में २१ वें हफ्ते तक यह सीरियल नम्बर १ पर कायम रहा।
In association with Divo - our YouTube Partner
#shreekrishna #krishnaleela #bhagwankrishna #शरीकृष्ण #krishnashorts #krishnabhakti #bhaktigeet #krishnavideo #hindumythology #krishnaupdesh #krishnakatha #devotionalshorts #radhakrishna #krishnaavatar #spiritualshorts
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: