कैसे पकड़ा गया खतरनाक PLFI उग्रवादी ।देखिए पूरी रिपोर्ट । बंदगांव। पश्चिम सिंहभूम
Автор: News Aapka
Загружено: 2025-04-04
Просмотров: 117072
के खिलाफ बंदगांव ,मुरहू ,अड़की ,गुदड़ी थाना में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं । चलिए इनके बारे आज काफी विस्तृत रूप से जानते हैं की कैसे बंदगांव का इलाका PLFI का गढ़ था और कैसे ये PLFI उग्रवादी पुलिस की गिरफ्त में आए ।विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 अप्रैल, 2025 को छापामारी अभियान चलाया। बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कटवा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार तेजी से भागने लगे, लेकिन पुलिस दल ने सशस्त्र बलों की सहायता से उन्हें पकड़ लिया।तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से पीएलएफआई की चंदा रसीद, सादा लेटर पैड, दो चाकू, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गोपाल बोडोन्दियार का आपराधिक इतिहास रहा है और चाईबासा तथा खूँटी जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, दूसरे गिरफ्तार सदस्य अल्फेट होलोंग पूर्ति का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।। गोपाल बोडोदियार के गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि बंदगांव गुदड़ी टेबो इलाके से plfi पूरी तरफ साफ हो गई । एक समय ऐसा भी था जब इन इलाकों में plfi उग्रवादियों की तुती बोलती थी मगर अब पश्चिम सिंहभूम का ये इलाका plfi उग्रवादियों से पूरी तरफ मुक्त बताया जा रहा है ।
#jharkhand
#news
#latestnews
#chaibasa
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: