बादली। वाहन। धीरे चलाए। सफर। हैं खतरनाक।
Автор: Mahavir Gulia
Загружено: 2025-10-31
Просмотров: 141
बादली में वाहन धीरे चलाए। सफर हो सकता हैं खतरनाक। #badli #vhichel #safar #khatra #sadak #gulia #newsong #youtuber
@badlishahalauddin
@vahanvatidigital227
@SafariTVLive
@khtarnakgamer368
@Mahavirswami1
@BNTCrimenews
बादली के खेड़ी जट्ट रोड सहित बादली के दोनों बाईपास नए व पुराने की सड़कें झाड़ियों से ढ़क चुकी है। झाड़ियां सड़कों पर इस कद्र फैल चुकी है कि सामने से आने वाला वाहन या फिर किसी भी मोड़ पर दूसरी तरफ का वाहन बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता।
झाड़ियों के चलते कई छोटे-मोटे हादशें हो चुकें है। हर समय हादशों का भय ग्रामीणों व राहगीरों को सताता रहता है। ग्रामीण सुखबीर नंबरदार, मीना मैंबर, शौकी, देवेन्द्र, अजीत, संजय, बलजीत, मुकेश, ठेकेदार तेजपाल गुलिया व पप्पु ने जानकारी देते हुए बताया कि झांड़ियां राहगीरों व ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बनी हुई है। करीबन 12 फुट चौड़ी बादली के पुराने बाईपास की सड़क पर झाड़ियों व कीकरों ने ढक लिया है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बाईपास पर बादली सीएचसी व नारकोटिक्स विभाग का थाना स्थापित है। मरीजों व अन्य लोगों का यहां से आवागमन बना रहता है। झांड़ियों के कारण रास्ता सिकुड़ कर कुछ फीट का रह गया है। इसके साथ बादली बाईपास पर भी झाड़ियां रोड की सफेद पट्टी से भी आगे तक आ चुकी है। वाहनों को साईड लेने तक के लिए स्थान नहीं बचा है। ऐसे ही नए बाईपास पर बुपनियां रोड से लेकर मुख्य बादली-बहादुरगढ़ रोड के अलावा बादली कस्बे से नए बाईपास तक जाने वाली सभी सड़कों पर भी झाड़ियां फैलकर सफेद पट्टी से भीागे तक जा चुकी है। बादली उपमंडल प्रशासन या सबंधित विभाग इस ओर बिल्कूल ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणो के अनुसार सबंधित विभाग को और बादनली उपमंडल प्रशासन, एसडीएम बादली को इस ओर ध्यान देना चाहिए। झांड़ियों को कटवा कर रास्ता साफ कराना चाहिए, ताकि लोगों को कोई दिन या रात में यहां से सफर करने पर परेशानी न हो। सर्दी का मौसम आ रहा है घंूध आदि में वाहन चालक सफेद पट्टी को देखकर वाहन चलाते है और अगर पटटी ही नहीं दिखेंगी तो दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जएगी।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: