हीमोग्लोबिन और B12 बढाने वाली कुल्फी, किसान का कमाल, बिलकुल, केमिकल फ्री || Technical Farming ||
Автор: Technical Farming
Загружено: 2025-11-10
Просмотров: 10318
किसान ने अपनी मेहनत और लगन से गन्ने के जूस से ऐसी कुल्फी बना दी है जो विटामिन B12 और हिमोग्लोबिन बढ़ा सकती है क्योंकि इन्होंने गन्ने के जूस में विटामिन B12 और हेमोग्लोबिन बढ़ाने वाले सप्लीमेंटस डाले हैं लेकिन किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव एडिटिव या कलर नहीं डाला है न ही कोई टेस्ट एनहान्सर डाला है। ये बिलकुल नेचुरल कुल्फी है और इसी तरह इन्होंने गन्ने के जूस से नैचुरल आइसक्रीम भी बनायी है जो अलग अलग तरह के वायटमिन मिनरल्स और सप्लीमेंट्स के साथ बनाई जाती हैं तो इस तरह ये हेल्दी कुल्फी तैयार हो जाती है और हेल्दी चुस्की बन जाती है क्योंकि इसमें न तो कोई चीनी है न ही इसमें कोई बर्फ़ है न ही इसमें कोई केमिकल है जैसे कि प्रिजर्वेटिव या एडिटिव। इस वीडियो में किसान जोगेस मलिक आपको लाइव दिखाएंगे कि ये चुस्की कैसे बनती है और आइसक्रीम कैसे बनती है जो किसान अपने गन्ने के जूस से प्रोसेसिंग करके ज्यादा आमदनी लेना चाहते हैं उनके लिए ये वीडियो देखना और ज्यादा गुणकारी है और आम आदमी के लिए भी बहुत लाभकारी है क्योंकि हम अक्सर चुस्कियाँ आइसक्रीम खाते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि ये हेल्दी है और कौन से ज्यादा हेल्दी हो सकती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो को देखें और शेयर करें ताकि लोगों को शुद्ध चीजों के बारे में हेल्दी चीजों के बारे में जानकारी हो सके
#healthyfood #organicfarming #naturalfarming #ayurved #naturopathytreatment #icecream #pastry #kulfirecipe
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: