उत्तराखंड सरकार का अभियान: उत्तम बागवानी, सशक्त बागवान
Автор: Department of Horticulture Uttarakhand
Загружено: 2023-06-08
Просмотров: 757
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एकीकृत बागवानी के लक्ष्य को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्राथमिकता दी है और राज्य में बागवानी विकास के लिए विभिन्न केंद्र, राज्य और जिला पोषित योजनाओं की शुरुआत की है।
जिला सेक्टर योजना के अंतर्गत उघान एवं खाघ प्रसंस्करण विभाग ने नौगाँव चकराता में 21 दिनों में 16951 पौधों का सफल रोपण कर वर्ल्ड वाइड बुक्स ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कर सफलता का परचम लहराया है।
राज्य में एप्पल मिशन, कीवी मिशन, मौनपालन, मशरूम उत्पादन, बेमौसमी सब्जी उत्पादन आदि योजनाओं से बागवानों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उद्यान विभाग बागवानी विकास के साथ राज्य में हॉर्टी टूरिज्म को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। फल क्षेत्रफल विस्तार योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग राज्य में फल उत्पादन में वृद्धि कर राजकीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है
माननीय कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी और उघान एवं खाघ प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ0 हरमिन्दर सिंह बवेजा जी के सफल निर्देशन में उघान विभाग निरंतर सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है और राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर है।
#uttarakhand #horticulturedepartmentofuttarakhand #governmentofuttarakhand #horticulture #change #hortitourism #beekeeping #applemission #kiwimission
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: