राम का ऋष्यमूक पर्वत पहुँचना और हनुमान से मिलना | Ramayan Katha
Автор: Bharat Ki Amar Kahaniyan
Загружено: 2025-12-05
Просмотров: 26410
राम सीता को लेकर चिन्तित हैं। लक्ष्मण उन्हें भाभी सीता के सकुशल होने की सांत्वना देते हैं। अशोक वाटिका में राक्षसियाँ सीता को अपने मायाजाल से डराती हैं। किष्किंधा पर्वत की एक गुफा में सुग्रीव अपने मंत्रियों के साथ हैं। तभी एक गुप्तचर उन्हें धनुर्धारी दो तपस्वियों के किष्किंधा क्षेत्र में देखे जाने की सूचना देता है। ये कोई और नहीं, राम और लक्ष्मण हैं किन्तु गुप्तचर उनकी पहचान नहीं कर पाता। नल आशंका व्यक्त करते हैं कि वे दोनों सुग्रीव के बड़े भाई बालि के भेजे गुप्तचर हो सकते हैं। जामवन्त उन्हें पकड़ने का सुझाव देते हैं। वे इस कार्य के लिये हनुमान को भेजने का परामर्श देते हैं। हनुमान राम और लक्ष्मण को सीधे पकड़ने के पक्ष में नहीं हैं। वे पहले हकीकत का पता लगाने का सुझाव देते हैं। हनुमान ब्राह्मण का रूप धारण करते हैं और राम लक्ष्मण के समक्ष पहुँचते हैं। लक्ष्मण उनसे ऋष्यमूक पर्वत के शिखर पर जाने का मार्ग पूछते हैं। विप्ररूपी हनुमान पलट कर जानना चाहते हैं कि वे किस प्रयोजन से पर्वत शिखर पर जाना चाहते हैं। तब राम सुग्रीव से मिलने जाने की इच्छा व्यक्त करते हैं। हनुमान राम लक्ष्मण के बारे में अधिकाधिक जानकारी जुटाने के लिये अनेक प्रश्न करते हैं। लक्ष्मण इससे झुँझला जाते हैं। राम कहते हैं कि यदि वो सुग्रीव से नहीं मिलवा सकते तो हनुमान से मिलवा दें। इस पर हनुमान उनका परिचय पूछते हैं और यह जानकर कि उनके सामने स्वयं उनके प्रभु श्रीराम चन्द्र और लक्ष्मण भैया खड़े हैं, वे अपने वास्तविक वानर रूप में आ जाते हैं। राम हनुमान को गले लगाते हैं। हनुमान कहते हैं कि राम की मित्रता पाकर सुग्रीव अपना खोया हुआ राज्य और पत्नी पुनः प्राप्त कर सकेंगे। हनुमान अपना आकार बड़ा करते हैं और राम लक्ष्मण को अपने कन्धे पर बैठाकर आकाश मार्ग से ऋष्यमूक पर्वत की चोटी पर ले जाते हैं जहाँ सुग्रीव ने बालि से छिपकर अपना गुप्त ठिकाना बनाया हुआ है।
भारत की अमर कहानियाँ में आपको मिलती हैं ऐसी कथाएँ जो न केवल अनोखी हैं, बल्कि हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर भी हैं। ये कहानियाँ शाश्वत हैं क्योंकि ये हमारे मन-मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं।
#vikrambetal #rajavikramaditya #ramayanstories #shreekrishnaleela #krishnakatha #gangaavataran #mahalakshmikatha #hindumytho #bhaktibhavna #naitikkahani #devikatha #dharmaauradharma #mythostory #epiclegends #ramkatha #krishnabhakti #lokkatha #bharatkikahaniyan #bhaktistories #hindistoryshorts
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: