इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन टनल फिनिशिंग का काम युद्ध स्तर पर
Автор: Nava Bharat
Загружено: 2025-06-08
Просмотров: 9884
इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट में पिछले तीन वर्षों से युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। 204 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट को अलग-अलग सेक्शन में पूरा किया जा रहा है। इंदौर-टीही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टीही से धार सेक्शन का काम चल रहा है।
इस सेक्शन में 270 करोड़ की लागत से बन रही 2.9 किमी लंबी टनल की फिनिशिंग का काम जारी है। टीही-धार सेक्शन में 46 किमी के हिस्से में रेल लाइन बिछाने, अर्थवर्क, स्टेशन भवन, आरओबी, अंडरपास आदि काम तेजी से किए जा रहे हैं।
पश्चिम रेलवे के विनीत अभिषेक ने प्रोजेक्ट की प्रगति को विस्तार से बताया
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: