बटेश्वर कोरीडोर निर्माण में मिली बड़ी खामियां — मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष की कड़ी चेतावनी जानिए क्या बोले
Автор: Hindustan cb news agra
Загружено: 2025-12-12
Просмотров: 312
#बटेश्वर_अपडेट #कोरीडोर_निर्माण
बटेश्वर तीर्थ धाम में 16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा भव्य कोरीडोर इन दिनों चर्चा में है। आज आगरा से आई पुरातत्त्व विभाग की टीम और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूर्व केवनेट मंत्री अर्द्धमन सिंह ने पूरे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कोरीडोर के पिलरों और मंदिरों के जीर्णोद्धार में कुछ कमियां नजर आईं। इसे देखते हुए अर्द्धमन सिंह ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों, इंजीनियरों और ठेकेदारों को साफ चेतावनी दी कि मानक से हटकर किया गया कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कमी मिलने पर संबंधित जिम्मेदारों पर सीधे कार्रवाई होगी।
यमुना की बाढ़ के कारण गोपालेश्वर मंदिर में आई सीलन से जहां सीमेंट उखड़ रहा था, वहां परियोजना अधिकारी ने ठेकेदार प्रवीण गोयल को तुरंत दोबारा काम कराने का निर्देश दिया। घाटों पर लगे नोचे पत्थर और कमजोर फेंसिंग देखकर ठेकेदार चेतन बंसल को भी कड़ी फटकार लगी।
उधर एएसआई की टीम ने भी निर्माण कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण में पर्यटन विभाग, यूपी पीसीएल के अधिकारी, परियोजना अधिकारी एस.पी. दुबेदी, इंजीनियरों और सभी ठेकेदारों की टीम मौजूद रही।
अंत में मंदिर ट्रस्ट की बैठक में अर्द्धमन सिंह ने दो टूक निर्देश दिए कि काम में किसी तरह की कमी मिली, तो न हेंडओवर होगा और न भुगतान। बैठक में पुलकित भदौरिया, अखिलेंद्र जादौन, नरायण सिंह भदौरिया, डी.एस. भदौरिया, ध्रुव शर्मा और बिट्टू भदौरिया भी मौजूद रहे।
बटेश्वर में हो रहा यह विशाल कार्य आने वाले समय में क्षेत्र की पहचान को और निखारने जा रहा है।
बटेश्वर कोरीडोर निर्माण में मिली बड़ी खामियां — मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष की कड़ी चेतावनी
16 करोड़ की परियोजना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं—इंजीनियर और ठेकेदारों को सख्त निर्देश
#बटेश्वर_ब्रेकिंग
#कोरीडोर_निर्माण
#मंदिर_जीर्णोद्धार
#पर्यटन_विभाग
#अर्द्धमन_सिंह
#ASI_निरीक्षण
#निर्माण_में_कमी
#बड़ी_कार्रवाई
#AgraNews
#BreakingNews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: