रेलवे कर्मचारियों! की सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा को लेकर IREF ने उठाई!मजबूत आवाज!13.12.2025 को!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-15
Просмотров: 559
रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा को लेकर IREF ने उठाई मजबूत आवाज,
13 दिसंबर 2025 को जारी दो अलग-अलग पत्र महासंघ ने रेल्वे बोर्ड को लिखे
रेल कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा को लेकर कई अहम मांगें रखी,
रेल कर्मचारियों को लावारिस यात्रियों जैसी परिस्थितियों में सफर करना पड़ता,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से बी के सोनू को
भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार पांडेय ने रेलवे कर्मचारियों की यात्रा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय के समक्ष कड़ा पत्राचार किया है,दिनांक 13 दिसंबर 2025 को जारी दो अलग-अलग पत्रों में महासंघ ने रेल्वे कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधा को लेकर कई अहम मांगें रखी हैं,
IREF का कहना है कि भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है और इसके संचालन में 11 से 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन इतनी बड़ी सेवा देने के बावजूद कर्मचारियों को आज भी सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा व्यवस्था नहीं मिल पा रही है,
महासंघ द्वारा भेजे गए पत्रों में बताया गया है कि—
आकस्मिक ड्यूटी या घर वापसी के समय कर्मचारियों को कन्फर्म सीट नहीं मिलती, जिससे उन्हें दरवाजे, वॉशरूम के पास या फर्श पर बैठकर यात्रा करनी पड़ती है,
कई मामलों में TTE द्वारा कर्मचारियों का पास स्वीकार नहीं किया जाता और उनके साथ अनुचित व अपमानजनक व्यवहार किया जाता है,
ट्रैक मेंटेनर, गार्ड, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, इंजीनियर सहित ऑपरेशन से जुड़े कर्मचारियों को अक्सर लावारिस यात्रियों जैसी परिस्थितियों में सफर करना पड़ता है,
गार्ड और रेलवे ट्रेन लोको पायलट को ट्रेन के SLR में सुरक्षित व बाधारहित प्रवेश नहीं मिलता, कई बार गेट तक बंद कर दिए जाते हैं, जिससे सुरक्षा और कार्य दोनों प्रभावित होते हैं,
भारत देश के अन्य विभागों जैसे रक्षा, पुलिस और चिकित्सा में कर्मचारियों को यात्रा में प्राथमिकता मिलती है, लेकिन रेलवे अपने ही कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं देता,
इन समस्याओं को देखते हुए IREF ने रेलवे प्रशासन से मांग की है— सभी ट्रेनों में रेलवे कर्मचारियों के लिए स्टाफ कोच या आरक्षित सीटों की व्यवस्था की जाए,
रेलवे कर्मचारियों को PNR/सीट कन्फर्मेशन में प्राथमिकता श्रेणी में रखा जाए,
टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देश दिए जाएं कि वे रेलवे कर्मचारियों के पास को मान्य करें और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करें,
गार्ड, लोको पायलट और स्टेशन मास्टर के लिए SLR में सुरक्षित, बाधारहित प्रवेश और निश्चित सीट की व्यवस्था हो,
रेल कर्मचारियों की यात्रा सुविधा के लिए एक स्थायी और समान नीति पूरे देश में लागू की जाए,
IREF के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि रेलवे को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और विश्वसनीय बनाए रखने में रेल कर्मचारियों का योगदान अमूल्य है, ऐसे में उन्हें सम्मानजनक और सुरक्षित यात्रा की मूलभूत सुविधा देना प्रशासन की जिम्मेदारी है,
महासंघ ने रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय से अपील की है कि इन मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेकर स्थायी समाधान किया जाए, ताकि रेलवे कर्मचारी निश्चिंत होकर अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें, #indianrailways #latestnews #srnews24 #srnews24live #breakingnews #railwayupdate #railwaycorruption #railwayemployees #railwaynews #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: