8वां वेतन आयोग लेट हुआ!तो डूब जाएगा!इन भत्तों का पैसा?केंद्र सरकार से कर्मचारी!पेंशनभोगीयो का सवाल!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 154
8वां वेतन आयोग लेट हुआ तो डूब जाएगा इन भत्तों का पैसा?,
केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी और पेंशनभोगीयो का एक ही सवाल
अब तक ,केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं,
केन्द्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए करीब 18 महीने का समय तय किया है,
हमारे चेनल के नई दिल्ली संवाददाता अर्जुन कुमार ने केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित 08 वा पे कमीशन की अपनी रिपोर्टिंग, विश्लेषण के उपरांत तैयार की है ,
केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी और पेंशनभोगी इस वक्त एक ही सवाल पूछ रहे हैं—
अगर 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) देर से लागू हुआ, तो क्या उनका एरियर और भत्तों का पैसा डूब जाएगा?
हमारा चैनल
SR NEWS 24 LIVE की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे, पूरा नियम, संभावित नुकसान और सरकार की स्थिति,
क्या है पूरा मामला?,
7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है,
उम्मीद है कि, 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू किया जाएगा,
लेकिन ,अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है,
यही वजह है कि कर्मचारियों में चिंता बढ़ती जा रही है,
क्या, देर होने पर कर्मचारियों का पैसा डूब जाएगा?
नहीं, वेतन आयोग देर से लागू होने पर भी कर्मचारियों का पैसा डूबता नहीं है,
नियम क्या कहते हैं?,
अगर नया वेतन आयोग तय तारीख से देर से लागू होता है, तो सरकार बाद में उसे रिट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट (पिछली तारीख से) लागू करती है,
इसका मतलब है,
बेसिक सैलरी का एरियर मिलेगा,
पेंशनर्स को भी एरियर मिलेगा,
लेकिन, किन भत्तों का एरियर नहीं मिलता?,
यही सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है
इन भत्तों का एरियर नहीं मिलता
महंगाई भत्ता (DA),
हाउस रेंट अलाउंस (HRA),
ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA),
यूनिफॉर्म अलाउंस,
चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस (CEA),
कारण,
DA को वेतन आयोग के दौरान बेसिक पे में मर्ज (Fitment) कर दिया जाता है,
इसलिए बाद में DA का अलग से एरियर नहीं दिया जाता
कितना हो सकता है नुकसान?,
अगर 8वां वेतन आयोग 6 महीने या 1 साल लेट होता है तो,
बड़े शहरों में रहने वाले कर्मचारियों को
HRA में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक का नुकसान हो सकता है,
DA हर 6 महीने बढ़ता है, लेकिन उसका एरियर नहीं मिलेगा,
TA और अन्य फिक्स अलाउंस भी नहीं जुड़ेंगे,
HRA को लेकर बड़ा मुद्दा,
7वें वेतन आयोग में शहरों को X, Y और Z कैटेगरी में बांटा गया है
HRA बेसिक सैलरी का प्रतिशत होता है,
नया वेतन आयोग लागू होने में देरी हुई तो,
नई बेसिक पर HRA का फायदा देर से मिलेगा,
इसका एरियर नहीं मिलेगा
सरकार की तैयारी क्या कहती है?,
रिपोर्ट्स के मुताबिक,
सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए करीब 18 महीने का समय तय किया है,
सिफारिशें लागू होने में 6 महीने और लग सकते हैं,
यानी अगर घोषणा में देरी हुई, तो जनवरी 2026 से पहले लागू होना मुश्किल हो सकता है,
हमारा चैनल
SR NEWS 24 LIVE के विश्लेषण,निष्कर्ष के अनुसार
बेसिक सैलरी और पेंशन का पैसा सुरक्षित है,
DA, HRA और अन्य भत्तों का एरियर नहीं मिलेगा,
देरी जितनी ज्यादा, नुकसान उतना बड़ा
हमारे चेनल
SR NEWS 24 LIVE ,आपसे सवाल पूछता है कि
क्या, केंद्र सरकार को 8वें वेतन आयोग की घोषणा में और देरी करनी चाहिए,
या ,कर्मचारियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए तुरंत फैसला लेना चाहिए? #latestnews #railwayupdate #indianrailways #railwaycorruption #srnews24 #srnews24live #railwayemployees #railwaynews,india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: