नीमच–मनासा हाइवे ढाई घंटे ठप: सड़क हादसे के पीड़ित परिवार का धरना, आरोपी चालक गिरफ्तार
Автор: NAI VIDHA
Загружено: 2025-11-17
Просмотров: 5
#neemuchnews #neemuch #hindinews #breakingnews #neemuch #news
नीमच–मनासा हाइवे आज उस समय ठहर गया… जब 11 नवंबर के सड़क हादसे के मृतक करूल लाल सेन के परिजन रेवली–देवली में उनकी तस्वीर लेकर सड़क पर बैठ गए।करीब ढाई घंटे तक हाइवे जाम रहा, दोनों तरफ 300 से ज्यादा वाहन फंसे, तो वहीं मरीजों को ले जा रही 9 एंबुलेंस भी जाम में अटक गईं। स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिसकर्मियों को खुद एंबुलेंस को रास्ता निकालना पड़ा।परिवार का आरोप—जीरन पुलिस ने हादसे के बाद समय पर कार्रवाई नहीं की, आरोपी कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया, और घायल रेखा बाई का इलाज भी उनके हाल पर छोड़ दिया गया।करूल लाल के बेटे चेतन की आवाज़ आज सड़क पर गूंज उठी—“मेरे पापा को 35 फीट तक घसीट ले गया… मम्मी मौत से लड़ रही हैं… पर पुलिस ने कुछ नहीं किया।”हादसे में तेज रफ्तार हुंडई कार ने दंपति को टक्कर मारी थी। करूल लाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेखा बाई का इलाज अहमदाबाद में जारी है।लगातार दबाव के बाद पुलिस ने अब आरोपी बलराम पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है,और परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है।जाम अब खुल चुका है…लेकिन सवाल बरकरार है—कब तक लापरवाही की कीमत सड़क पर बैठकर जनता को चुकानी पड़ेगी?---
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: