राधे कृष्णा
Автор: Sushil
Загружено: 2026-01-05
Просмотров: 191
सनातनी भक्ति संगीत
• सनातनी भक्ति संगीत
सांवरे, आ बसो मेरे आँगन में
बीत गई अँखियाँ राह सजन में
मैं तो बन के प्रीत आज सजी
बस नाम तुम्हारा तन-मन में
कंगन खनके, पायल बोले
साँसों में तेरे रंग घोले
लाज समेटूँ, नैन झुकाऊँ
श्याम बिना मैं कैसे मुस्काऊँ
देखूँ राहें, दीप जलाऊँ
मन की बात किसे बताऊँ
प्रीत है तुमसे, डर कैसा
सारी दुनिया आज भुलाऊँ
मोहे तुम ही सुहाग बनाए
तुम बिन जीवन सूना जाए
क्यों न आओ, ओ नंदकिशोर
सखियाँ हँसें, मन घबराए
जो वादा था रास रचाने
सपनों को सच आज बनाने
चुनरी रंग दो, भाग्य सजा दो
अपने नाम की छाप लगा दो
हर मौसम तेरे संग बीते
चाहे धूप हो, चाहे सावन में
सांवरे, आ बसो मेरे आँगन में
बीत गई अँखियाँ राह सजन में
याद है मुझको हर इक बात
तुझसे ही मेरी दिन और रात
कह दे जग से, ओ गिरधारी
तेरे बिना सब सूनी बात
राधे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे (×4)
सांवरे, आ बसो मेरे आँगन में
मैं तो बन के प्रीत आज सजी
बस नाम तुम्हारा तन-मन में
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: