जलालीपुरा में बुनकर समाज की फ्लैट रेट बिजली को ले कर एक अहम मीटिंग हुई जिसकी सदारत सरदार हनीफ साहब
Автор: Kashi Ki Aawaz
Загружено: 2023-04-14
Просмотров: 2247
जलालीपुरा में बुनकर समाज की फ्लैट रेट बिजली को ले कर एक अहम मीटिंग हुई जिसकी सदारत सरदार हनीफ साहब ने की । मीटिंग में वक्ताओं में चेत्रीय पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा की बनारस का पावरलूम बुनकर 2006 के पहले बिजली की ज्यादा बिल आने की वजह से बहुत परेशान था कारोबार ठीक नही थी बुनकर पलायन कर रहे थे । उस पलायन को रोकने के लिए वाराणसी के बुनकर समाज के जिम्मेदार लोगो ने सरकार से फ्लैट रेट की दर से बिजली की मांग की जिस तरह 2006 से सरकार किसानों को बिजली दे रही थी उसी तर्ज पर बुनकरों को सरकार ने फ्लैट रेट बिजली दी जिसकी फ्लैट रेट 75/ रुपया एक मसीन पर 150/ दो मसीन पर था तब जा कर बुनकरों का पलायन रुका और बुनकरों के कारोबार में तेजी आई । लेकिन वर्तमान सरकार ने 2019 से कुछ नए नए गाइड लाइन जारी किए जिसकी वजह से बुनकर बहुत परेशान हो गया बिजली विभाग बुनकरों को प्रताड़ित करने लगी फिर से बुनकर पलायन करने लगे उसे रोकने के लिए सरकार से फिर से बुनकर समाज के जिम्मेदारों ने गुहार लगाई आंदोलन हुए ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: