25 दिसंबर 2025 को! स्कूलों में हिंदू बच्चों को!सांता क्लॉज बनाने पर भड़का!हिंदू महाशक्ति संघ!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-23
Просмотров: 31
25 दिसंबर 2025 को स्कूलों में हिंदू बच्चों को, सांता क्लॉज बनाने पर भड़का, हिंदू महाशक्ति संघ,
हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं, आहत होती है,
एसडीएम व पुलिस को ज्ञापन,
मान्यता रद्द कराने तक आंदोलन की चेतावनी,
हमारे चेनल के मध्य प्रदेश राज्य के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत इटारसी शहर के संवाददाता मोहन राजपूत को हिंदू महाशक्ति संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) जितेंद्र राजवंशी ने बताया कि
25 दिसंबर 2025 को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व के अवसर पर स्कूलों में हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज की वेशभूषा पहनाकर कार्यक्रम कराए जाने को लेकर हिंदू महाशक्ति संघ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है,संगठन ने इस संबंध में एसडीएम और स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्कूल द्वारा ऐसा कृत्य किया गया, जिससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा,
ज्ञापन में संगठन ने इटारसी प्रशासन को अवगत कराया कि
25 दिसंबर 2025 को किसी भी स्कूल में हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाकर किसी प्रकार का कार्यक्रम न कराया जाए,
स्कूल परिसरों में ऐसा कोई भी धार्मिक प्रतीक, रूप या गतिविधि न हो जिससे हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था और मान्यताओं को ठेस पहुँचे,
यदि किसी स्कूल ने निर्देशों की अनदेखी की, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही, स्कूल की मान्यता रद्द कराने हेतु आवेदन तथा आंदोलन किया जाएगा,
प्रशासन को सख्त संदेश
हिंदू महाशक्ति संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री (अतिरिक्त प्रभार) जितेंद्र राजवंशी ने आगे हमारे चेनल को बताया और इटारसी प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में कहा कि
“यदि हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाएं किसी भी प्रकार से आहत होती हैं, तो हिंदू महाशक्ति संघ चुप नहीं बैठेगा। आंदोलन की स्थिति बनी तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से,
संभागीय मंत्री सतीश कुचबंदिया,
जिला अध्यक्ष कालीचरण बामने,
उपाध्यक्ष वीर मालवीय,
चैन सिंह खरे, प्रदीप वंशकार, दिलीप, ऋतिक बलिया, अभय खड़ौतिया, प्रदीप दशोरे, सोनू सराठे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे,
संघ ने कहा है कि वह आगामी दिनों में स्कूलों की गतिविधियों पर नजर रखेगा, किसी भी प्रकार के नियम उल्लंघन या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले कार्यक्रम की स्थिति में तत्काल आंदोलन शुरू किया जाएगा, #latestnews #railwayupdate #indianrailways #railwaycorruption #srnews24 #srnews24live #railwayemployees #railwaynews #breakingnews ,india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: