Sri Khatu Shyamji Yaatra | Sikar | Rajasthan | Jai Shree Shyam | Complete Tour Guide | Feb 2025 | 4K
Автор: Travelling Satisfied
Загружено: 2025-03-05
Просмотров: 626
श्री खाटू श्याम मंदिर, सीकर, राजस्थान | श्री खाटू श्याम फागुन मेला यात्रा | संपूर्ण जानकारी | फरवरी 2025 | श्री खाटू धाम यात्रा | जय श्री श्याम |
Official website: https://www.shrishyammandir.com/ and https://khatushyambaba.in/
Mandir Trust: https://www.shrikhatushyamjimandirtru...
Google Map: https://maps.app.goo.gl/oS2KvBijXQMhu...
श्री खाटू श्याम जी भारत देश के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध गांव है, जहाँ पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। यह मंदिर 1027 ई॰ में रूपसिंह चौहान और नर्मदा कँवर द्वारा बनाया गया। इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे। बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में दफ़नाया गया इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है। कथा के अनुसार एक गाय उस स्थान पर आकर रोज अपने स्तनों से दुग्ध की धारा स्वतः ही बहा रही थी। बाद में खुदाई के बाद वह शीश प्रकट हुआ, जिसे कुछ दिनों के लिए एक ब्राह्मण को सूपुर्द कर दिया गया। एक बार खाटू नगर के राजा को स्वप्न में मन्दिर निर्माण के लिए और वह शीश मन्दिर में सुशोभित करने के लिए प्रेरित किया गया। तदन्तर उस स्थान पर मन्दिर का निर्माण किया गया और कार्तिक माह की एकादशी को शीश मन्दिर में सुशोभित किया गया, जिसे बाबा श्याम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। मूल मंदिर 1027 ई. में रूपसिंह चौहान और उनकी पत्नी नर्मदा कँवर द्वारा बनाया गया था। मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देश पर १७२० ई. में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।
खाटू श्याम मंदिर से जुड़ी खास बातें:
खाटू श्याम जी को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है.
खाटू श्याम जी, महाभारत के युद्ध में भीम के पुत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के रूप में प्रसिद्ध हैं.
खाटू श्याम जी मंदिर की स्थापना 11वीं शताब्दी में हुई थी.
इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है.
खाटू श्याम जी को लखदातार के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे भाव से खाटू श्याम का नाम उच्चारण करता है, तो उसका उद्धार संभव है.
खाटू श्याम जी को हारे का सहारा कहा जाता है.
यहां फाल्गुन महीने में आयोजित होने वाला प्रमुख मेला, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं.
खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए:
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक्सी या बस मिलती है.
रींगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है.
यहां बाय रोड भी जाया जा सकता है.
Places To Visit In Khatu Shyamji Yaatra
1. Khatu shyamji Temple
2. Sri Shyam Kund Prachin
3. Sri Shyam Kund
4. Sri Shyam Vatika
5. Salasar Balaji Temple
Khatu shyam phaguni mela yaatra
खाटू श्याम,
खाटू श्याम यात्रा,
खाटू श्याम मंदिर,
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान,
खाटू श्याम यात्रा 2025,
खाटू श्याम सम्पूर्ण जानकारी,
खाटू श्याम मंदिर
खाटू श्याम मंदिर राजस्थान
खाटू श्याम यात्रा
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: