Swarnawali | Mera satguru to rab ki moorat hai | मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है
Автор: Guru And I
Загружено: 2025-08-27
Просмотров: 3177
ॐ
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है,
उसका दर्शन मेरी इबादत है ।
कितने अश्क़ों को आपने दामन दिये,
कितनी प्यारी ये उनकी आदत है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
टूटे दिल को जो फिर से सिल ही दे,
उनकी वाणी में वो करामात है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
उससे बढ़कर ना खुशनसीब कोई,
जिसको मिलती ये उनकी संगत है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
जाम पीलो जो इनसे मस्ती का,
होता दर से ना कभी रूक़सद है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
जो मिले उसमें ही है खुश रहना,
उसकी हरकत में बड़ी बरकत है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
सौंप दिया है जिसने सब उनपे,
उनकी करता वो ख़ुद हिफ़ाज़त है
मेरा सत्गुरु तो रब की मूरत है ।।
—--------------------------------
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: