भाग ज्योरे संत पावना।। आवे गायक थानाराम दहिया।।
Автор: Ruma Devi Foundation
Загружено: 2024-04-22
Просмотров: 72792
https://www.facebook.com/GVCSbarmer?m...
रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित
5 लाख के वीणा भेंट
1लाख के पुरस्कार
हाल ही मै आयोजित हुए रूमा देवी फाउंडेशन तथा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा दानजी स्मृति मारवाड़ भजनी पुरस्कार मै "थानाराम दहिया " की प्रस्तुति।।
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष वीणा पर पारंपरिक भजन वाणी का गायन करने वाले कलाकारों को प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार चार श्रेणी - नवोदित कलाकार आयु 20 वर्ष तक, युवा कलाकार आयु 21 से 45 वर्ष, वरिष्ठ कलाकार आयु 45 वर्ष से ऊपर एवं वीणा भजन परंपरा के संरक्षण हेतु विशिष्ठ कार्य करने वाले संगठन, संस्थान या व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा ।
हमारा प्रयास रहेगा कि थार की इस विरासत को संरक्षण दिया जाय और नई पीढ़ी को रुबरू करवाने के साथ सिखा कर आगे बढ़ाया जाय।
दानसिंह जी मारवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध वीणा भजनी कलाकार थे । इन्होने 15 वर्ष कि उम्र में वीणा पर गाना शुरू किया एवं 85 वर्ष कि आयु तक इस कार्य को करते रहे। दानजी अपने जीवन के आखरी समय में भी राजस्थान दिवस कार्यक्रम, राजस्थान कबीर यात्रा जैसे आयोजनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे दानजी ने पारम्परिक वीणा भजन परम्परा के संरक्षण हेतु करने नए कलाकारों को सिखाने का महत्वपूर्ण कार्य किया । दानजी द्वारा सिखाये गए कलाकार दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अजमेर सहित देश के विभिन्न शहरों में विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुती दे चुके है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: