मोतीचूर के स्वादिष्ट लड्डू | बिना जारा बिना पन्नी |हलवाई जैसे घर पर Motichoor Ladoo Easy Method
Автор: Deva Rasoi
Загружено: 2026-01-17
Просмотров: 35
मोतीचूर के लड्डू का नाम सुनते ही मिठास और खुशबू याद आ जाती है, लेकिन अक्सर इन्हें बनाना मुश्किल लगता है क्योंकि जारा और पन्नी की जरूरत पड़ती है। इस वीडियो में हम आपको सिखा रहे हैं बहुत ही आसान तरीका, जिससे आप बिना जारा और बिना पन्नी के स्वादिष्ट मोतीचूर के लड्डू घर पर बना सकते हैं।
इस खास रेसिपी में बेसन के घोल को सही कंसिस्टेंसी में तैयार किया जाता है और एक आसान ट्रिक से छोटे-छोटे बूंदी जैसे दाने बनाए जाते हैं। फिर इन्हें हल्की चाशनी में मिलाकर इलायची की खुशबू और थोड़ा सा घी डालकर परफेक्ट लड्डू तैयार किए जाते हैं। स्वाद ऐसा कि बिल्कुल हलवाई जैसे लगते हैं।
ये लड्डू त्योहार, पूजा, शादी-ब्याह या किसी भी खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ये बेहद पसंद आते हैं।
👉 अगर आप चाहते हैं कम मेहनत में, बिना खास सामान के मोतीचूर के लड्डू, तो यह आसान रेसिपी ज़रूर ट्राय करें। पहली बार में ही परफेक्ट बनेंगे! 😍
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: