Trans Haryana Expressway First Visit || NH 152 D || National Highway 152 D from Ambala to Kothputli
Автор: DVLOG
Загружено: 2022-07-17
Просмотров: 48711
Hi I am Dr. Dalbir Singh. I have created this channel for vlog or daily sharing activity. I think you will like this.
दोस्तों यह मेरा पहला Experience है कि जब नेशनल हाइवे 152 D पर मैंने ड्राइविंग का एक्सपिरियंस लिया. और यह Experience अपने आप में अद्भुत है क्योंकि नेशनल हाइवे 152 D को Trans Haryana Express Way भी कहा जाता है और ये एक्सप्रेस वे अंबाला से कोटपुतली को जोड़ता है जिसके अंदर पेहवा, करनाल, कैथल जींद, रोहतक, दादरी और भिवानी को कनेक्ट करते हुए नारनौल और फिर कोटपूतली पहुंचता है. कोटपुटली पर ये नेशनल हाइवे दिल्ली से जयपुर रोड में जुड़ जाता है भविष्य में यह भी कहा जा रहा है कि ये नेशनल हाइवे दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस हाइवे को भी कनेक्ट करेगा. परंतु भविष्य की बात है फिलहाल जो हमने यात्रा की है वो की है अंबाला से लेकर जींद तक की है और यह नेशनल हाइवे बिल्कुल बनकर तैयार है. इस पर किसी भी प्रकार की कोई अड़चन फिलहाल हमें देखने को नहीं मिली. आइए देखते हैं इस नेशनल हाईवे के पर हमारा किस प्रकार का एक्सपीरियंस रहा, इसका इंफ्रास्ट्रक्चर किस प्रकार का है और कैसा इस नेशनल हाईवे पर यात्रा करने के बाद हमें महसूस हुआ. इस वीडियो को शुरू से आखिर तक जरूर देखिएगा और कमेंट भी कीजिएगा.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: