बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध फटाखा साइलेंसर बाइक जब्त, 125 मॉडिफाइड साइलेंसर रोड रोलर से कुचले
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-06
Просмотров: 132
Major operation: 2 illegal firecracker silencer bikes seized, 125 modified silencers crushed by a road roller.
बूंदी में पुलिस ने आज सख्त एक्शन लेते हुए उन बाइकरों पर कार्रवाई की है जो फटाखा साइलेंसर और मॉडिफाइड तेज़ आवाज वाले साइलेंसर लगाकर सड़कों पर आतंक मचा रहे थे! आज दो बाइकरों के खिलाफ कार्रवाई की गई और साथ ही पूरे साल में जब्त किए गए 125 मॉडिफाइड साइलेंसर को पुलिस ने बुलडोज़र से कुचल कर नष्ट कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक जब्त किए गए 125 अवैध और मॉडिफाइड फटाखा साइलेंसरों को आज पुलिस लाइन में रोड रोलर चलवाकर नष्ट कर दिया गया। एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में यातायात प्रभारी बहादुर सिंह, उप निरीक्षक मय टीम के साथ मौके पर रहे और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। आज पुलिस लाइन में विशेष रूप से सड़क पर जब्त किए गए 125 मॉडिफाइड साइलेंसर सजाए गए, जिन्हें बाद में बुलडोजर/रोड रोलर से एक-एक कर कुचलकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। पुलिस के अनुसार- ऐसे अवैध साइलेंसर न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि मरीजों, बुजुर्गों, विद्यार्थियों, और आमजन के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनते हैं। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अभियान सख़्ती से जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहनों में केवल कंपनी मानक साइलेंसर का उपयोग करें, नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
#BundiPolice, #IllegalSilencer, #ModifiedSilencer, #BulldozerAction, #TrafficRules, #NoisePollution, #BundiNews, #Crackdown, #RoadSafety, #Citynewsrajasthan, #बूंदीपुलिस, #फटाखासाइलेंसर, #मॉडिफाइडसाइलेंसर, #बुलडोज़रकार्रवाई, #यातायातपुलिस, #ध्वनिप्रदूषण, #यातायातनियम, #बूंदीसमाचार,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: