गरीबों का दर्द, सरकार तक कब पहुंचेगी ? | Headline Radar | Lakhisarai Ground Report |
Автор: Headline Radar
Загружено: 2025-11-12
Просмотров: 17
यह वीडियो लखीसराय के मननपुर पंचायत के धर्मपुर गांव से है, जहाँ हमने स्थानीय लोगों से उनकी जमीनी समस्याओं पर बातचीत की। गांव की तस्वीर कुछ यूँ है — सड़कों के किनारे नाली तो बनी है, लेकिन वह सिर्फ दिखावे की साबित हो रही है। पानी निकासी का कोई ठीक इंतज़ाम नहीं है, नतीजा यह कि जगह-जगह नाली का गंदा पानी सड़क के किनारे वाले खेत मे जमा रहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है और बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।
हर घर नल जल योजना के तहत पाइप तो बिछा दिए गए हैं, पर पानी अब भी कई घरों तक नहीं पहुँच पा रहा है। कई लोग आज भी पानी के लिए दूसरे के नल या दूसरे के पुराने चापाकल पर निर्भर हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी गांव के कई गरीब और जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुँच सका है — कई ऐसे परिवार हैं जो अब भी कच्चे मकान में रह रहे हैं और बेहतर आशियाने का इंतज़ार कर रहे हैं।
गांव के किसान भी परेशान हैं — फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा, सिंचाई की व्यवस्था कमजोर है और सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पूरी तरह नहीं पहुँच पा रहा है।
धर्मपुर गांव की ये कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि उस हकीकत की झलक है जो आज भी बिहार के कई गांवों में देखने को मिलती है — योजनाएं बनती हैं, लेकिन ज़मीन पर अधूरी रह जाती हैं।
#Lakhisarai #DharmpurVillage #Mananpur #VillageIssues #VoiceOfBihar #GroundReality #NalJalYojana #PMAY #FarmersStruggle #VillageRoads #RuralDevelopment #BiharReality #VillageLife #PublicIssues #DevelopmentStory
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: