Prem nahi to kuch bhi nahi hai | प्रेम नहीं तो कुछ भी नहीं है | Anupam Charles |Hindi Christian Song
Автор: anupam charles
Загружено: 2024-06-12
Просмотров: 2177
This song is based on 1 Corinthians 13 which is all about love, the true definition of love. Listen and be blessed abundantly, I pray that God may speak to you through this song.
1 कुरिन्थियों - अध्याय 13
1 यदि मैं मनुष्यों, और सवर्गदूतों की बोलियां बोलूं, और प्रेम न रखूं, तो मैं ठनठनाता हुआ पीतल, और झंझनाती हुई झांझ हूं।
2 और यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूं, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूं, और मुझे यहां तक पूरा विश्वास हो, कि मैं पहाड़ों को हटा दूं, परन्तु प्रेम न रखूं, तो मैं कुछ भी नहीं।
3 और यदि मैं अपनी सम्पूर्ण संपत्ति कंगालों को खिला दूं, या अपनी देह जलाने के लिये दे दूं, और प्रेम न रखूं, तो मुझे कुछ भी लाभ नहीं।
4 प्रेम धीरजवन्त है, और कृपाल है; प्रेम डाह नहीं करता; प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और फूलता नहीं।
5 वह अनरीति नहीं चलता, वह अपनी भलाई नहीं चाहता, झुंझलाता नहीं, बुरा नहीं मानता।
6 कुकर्म से आनन्दित नहीं होता, परन्तु सत्य से आनन्दित होता है।
7 वह सब बातें सह लेता है, सब बातों की प्रतीति करता है, सब बातों की आशा रखता है, सब बातों में धीरज धरता है।
8 प्रेम कभी टलता नहीं; भविष्यद्वाणियां हों, तो समाप्त हो जाएंगी, भाषाएं हो तो जाती रहेंगी; ज्ञान हो, तो मिट जाएगा।
13 पर अब विश्वास, आशा, प्रेम थे तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है।
Song- Prem nahi to kuch bhi nahi hai
Singer - Anupam Charles
Lyrics and composition - Anupam Charles
Recording - Sanjay Alfred (Silas Digital Recording Studio Raipur)
Mixing & Mastering - Sanjay Alfred
Brother Anupam - 9731220486
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: