अथाह सम्पत्ति का मालिक बना देते हैं इन भावों में मंगल
Автор: nakul Parashara
Загружено: 22 апр. 2025 г.
Просмотров: 29 212 просмотров
प्रिय दर्शकों, नमस्कार|
जिस प्रकार शरीर में रक्त का विशेष महत्त्व है उसी प्रकार किसी भी जन्मकुंडली में मंगल ग्रह का महत्त्वपूर्ण स्थान है। मंगल ग्रह से प्रभावित जातक का स्वभाव तीक्ष्ण, उग्र तथा साहसिक होता है। मंगल का वर्ण रक्त होता है। यह पित्त का कारक ग्रह है। यह ग्रह तमोगुणी तथा पुरुष जाति का होता है। मंगल को कुंडली में दो राशि प्रदान किया गया है जिनमे से एक मेष तथा दूसरा वृश्चिक है। मेष राशि इसकी मूल त्रिकोण राशि है। मकर राशि में यह उच्च का एवं कर्क राशि में नीच का होता है। दशम भाव में दिक्बली होता है।
प्रथम भाव में मंगल | Mars in First House
प्रथम स्थान में मंगल जातक को बलशाली बनाता है। आप मांगलिक होंगे इस कारण दाम्पत्य-जीवन में सुख का अभाव होगा। लग्न भाव में स्थित मंगल ग्रह साहस के साथ-साथ क्रोधी भी बनाता है। ऐसा जातक तुरंत निर्णय लेता है।
दूसरे भाव में मंगल | Mars in Second House
दूसरे भाव में मंगल शुभ फल देता है। इस स्थान में मंगल आपको भौतिक सुख प्रदान करता है। आप विद्वान गुणी और समाज में प्रतिष्ठित होंगे। बलहीन मंगल इस भाव में आपको कलह प्रिय, मंद बुद्धिवाला अपव्ययी विषयी तथा अनैतिक कामप्रिय बनाता है।
तृतीय भाव में मंगल | Mars in Third House
तृतीय स्थान में मंगल व्यक्ति को साहसी पराक्रमी और परिश्रमी बनाता है वह मेहनत से अपने भाग्य का निर्माण करता है। मंगल ग्रह व्यक्ति गुणवान और भू-सम्पत्ति वाला बनाता है। मंगल ग्रह में अहंकार और आत्माभिमान विशेष रूप से होता है।
चतुर्थ भाव में मंगल | Mars in Fourth House
चतुर्थ भाव में मंगल होने से मांगलिक दोष के कारण दाम्पत्य जीवन में कष्ट होता है। आप वाहन सुख का आनंद तो लेंगे परन्तु दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। आपकी स्थति मुख में राम बगल में छुरी वाली लोकोक्ति चरितार्थ होती है।
पंचम भाव में मंगल | Mars in Fifth House
पांचवे स्थान में मंगल व्यक्ति बुद्धिमान बनाता है परन्तु संतान, स्त्री आदि सुख में कमी भी करता है। इस भाव में मंगल जातक को छल कपट तथा चंचलता प्रदान करता है। मंगल व्यक्ति के स्वभाव में भी उग्रता प्रदान करता है।
षष्ठ भाव में मंगल | Mars in Sixth House
छठे भाव में मंगल जातक को बलवान, धैर्यशाली, शत्रुहंता एवं अधिक व्यय करने वाला बनाता है। ऐसा जातक प्रसिद्ध होता है विद्वानों से मैत्री तथा उपक्रमों में सफलता प्रदान करता है। आप के अनेक शत्रु होंगे परन्तु शत्रुओं पर आपकी विजय होगी इसमें कोई संदेह नहीं।
सप्तम भाव में मंगल | Mars in seventh House
सातवें भाव में मंगल होने से व्यक्ति अपनी पत्नी से दुखी, वात रोगी, क्रोधी, कटुभाषी, ईर्ष्यालु एवं धन का नाश करने वाला होता है। इस भाव में मंगल व्यक्ति मांगलिक होता है जिसके कारण वैवाहिक जीवन नरक जैसा बन जाता है।
अष्टम भाव में मंगल | Mars in Eighth House
आठवे भाव में मंगल व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानी तथा परिवार से दूर करता है। ऐसा व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहकर भी साथ होने का अनुभव नहीं करता है। इस स्थान का मंगल विवाह जल्दी कराता है। यहाँ का मंगल आपके दाम्पत्य जीवन के दु:ख का कारण बनता है।
नवम भाव में मंगल | Mars in Ninth House
नवम भाव में मंगल होने से व्यक्ति का पारिवारिक जीवन सुखमय है। हां पिता के लिए यह अरिष्ट कारक होता है। आपके पिता और छोटे भाई का स्वभाव आपके लिए कड़वा हो सकता है। इस भाव मंगल जातक को अदम्य उत्साह और असीम धैर्य के साथ आध्यात्मिक मार्ग की ओर प्रशस्त करता है।
दशम भाव में मंगल का फल | Mars in Tenth House
यदि आपकी कुंडली के दशम भाव में मंगल है तब आप धनवान ,बलवान तथा बुद्धिमान होंगे। ऐसा वयक्ति राजा के समान जीवन व्यतीत करता है। समाज तथा परिवार में मान-सम्मान तथा प्रशंसा होती है।
एकादश भाव में मंगल | Mars in Eleventh House
जिस जातक के ग्यारहवें भाव में मंगल होता है वह बहुत ही गुणी, सुखी, शूर, धनी,तथा पुत्रों से युक्त तथा शोक हीन होता है। ऐसा व्यक्ति धनवान तथा भूमि का मालिक होता है। ऐसा जातक कुरूप होते हुए भी लक्ष्मी के प्रभाव के कारण सुरूप ही प्रतीत होता है।
बारहवें भाव में मंगल | Mars in Twelfth House
बारहवें भाव में मंगल होने से जातक मांगलिक होता है इसके कारण दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहता है। ऐसे जातक की आँखे चंचल, बुद्धि चपल और इच्छा से भ्रमण करने की होती है। ऐसा व्यक्ति मुर्ख, उग्र और झगड़ालू होता है।
--------------~~~~~~~~~~---------------
☎️कुंडली विश्लेषण हेतु संपर्क करें:
9708139619, 9572664485, 8210369445
--------------~~~~~~~~~~---------------
✨Follow me on other social media 👇🏻
🎯Instagram : / nakulparashara
🎯Twitter: / nakulparashara
🎯Facebook page: / jyotishhilakshya
--------------~~~~~~~~~~---------------
✨Our Kundli Vishleshan Channel
👇🏼
/ @kundlivisleshanwithnakulji
✨Our Rashifal Channel
👇🏼
/ @nakuljirashifal
--------------~~~~~~~~~~---------------
✨हमारे अन्य playlist को जरूर देखे
👇🏻
• 16 संस्कारों पर चर्चा (संस्कार से सम्बन्धित कार्यक्रम)
• राहु केतु से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्... (राहु-केतु से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम)
https://www.youtube.com/playlist?li st=PLaQxTitQlMIFk40Npwzql0cWu81zvnSDm (विवाह के लिए नवग्रहों की भूमिका)
• महत्वपूर्ण ज्योतिषिय कार्यक्रम (महत्वूर्ण ज्योतिषीय कार्यक्रम)
• ग्रह की भूमिका कैरियर के लिए (ग्रहों की भूमिका करियर के लिए)
--------------~~~~~~~~~~---------------

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: