Karnal Chatriye Rajput Sammelan & Book Vimochan Programme Watch & Share
Автор: Karnal Breaking News
Загружено: 2016-12-11
Просмотров: 1202
Karnal Chatriye Rajput Sammelan & Book Vimochan Programme Watch & Share - खोये राजपूती इतिहास और आजादी के अनजान शहीदों को सामने लाने के लिए क्षत्रिय इतिहास शोध संस्थान की पहल ,करनाल में आयोजित दुसरे पुस्तक विमोचन समारोह में किताबो के जरिये दर्शाया अधूरे इतिहास को ,प्रतापगढ़ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने क्षत्रिय इतिहास से सम्बन्धित तीन किताबों का किया विमोचन ,कहा ,भूले और इतिहास को किया जायेगा दुरुस्त !
इतिहास के पन्नो में गुम हुई राजपूती परम्परा , वीरों और आजादी के शहीदों को इंसाफ दिलाने के लिए क्षत्रिय शोध संस्थान ने बीड़ा उठाया है,पुस्तकों के जरिये क्षत्रिय आन बान शान को एक बार फिर से आम जनता के सामने लाया जा रहा है ,इस कड़ी में आज करनाल में क्षत्रिय इतिहास शोध संस्था द्वारा द्वितीय बुक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतापगढ़ कुंवर हरिवंश सिंह ने शिरकत की ! कार्यक्रम में संस्थान द्वारा तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया जिसमे राजपूती इतिहास के उन भूले बिसरे योद्दाओं और गाथाओं का वर्णन किया गया है जिसे अभी तक कही दर्शाया नहीं गया !
सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा की हमारे देश की रक्षा और विकास में राजपूतों का अहम् योगदान रहा है लेकिन उनके साथ इतिहास ने न्याय नहीं किया है ,उनका इतिहास जो बाकी रह गया है उसे पूरा करने के लिए अब प्रयास किये जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की पुँराना ही नहीं अपितु आजादी के दौरान भी अनेक नायकों का बलिदान इतिहास में कहीं छुट गया है और चंद लोगों का ही इतिहास सामने आ पाया है,ऐसे में सब लोगों को न्याय दिलाने का अब काम किया जा रहा है ! सांसद ने देश में नोट बंदी का समर्थन करते हुए कहा की ये देश के भले के लिए किया जा रहा है और भविष्य में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे ! उन्होंने कहा पूरी व्यवस्था को सही रास्ते पर लाने में अभी कुछ समय लगेगा ,उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष का मतलब ही विरोध करने वाला होता है ऐसे में उनसे समर्थन की आशा करना बेमानी है !
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: